Top News
Next Story
Newszop

Tonk जिले में युवक की संदिग्ध मौत पर हंगामा, दिया धरना

Send Push

टोंक न्यूज़ डेस्क, बरोनी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले संदिग्ध अवस्था में हुई युवक की मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाकर सात मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर बैठे ग्रामीणों ने 28 घंटे बाद बुधवार दोपहर धरना खत्म कर दिया। दोपहर करीब दो बजे प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच हुई वार्ता में सभी मांगों पर सहमति बन गई। आंदोलनकारियों की सबसे बड़ी मांग बरोनी थाना प्रभारी को हटाने की भी मान ली है। साथ ही अन्य मांग मुआवजा, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी, डेयरी बूथ आवंटन आदि का प्रस्ताव प्रशासन द्वारा बनाकर सरकार को भेजने पर दोनों पक्ष में सहमति बन गई।

पुलिस प्रशासन की ओर से ASP ज्ञान प्रकाश नवल और जिला प्रशासन की ओर से ADM सुरेश चौधरी मुख्य रूप से वार्ता में शामिल रहे। वार्ता प्रदर्शनकारियों के बीच हुई। उसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ज्ञात रहे कि बरोनी थाना क्षेत्र के सोहेला में नेशनल हाईवे 52 जाने वाले रोड बाईपास पर सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे गांव सोहेला निवासी छोटूलाल गुर्जर (29) गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था। इसकी सूचना मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उसके सर से काफी खून बह गया था। उसे लेकर परिजन सआदत अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Loving Newspoint? Download the app now