Top News
Next Story
Newszop

राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते अरविंद केजरीवाल को मिले सरकारी आवास-राघव चड्ढा

Send Push

New Delhi, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) . आम आदमी पार्टी (आआपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कामकाज के लिए Central Governmentसे सरकारी आवास आवंटित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह सुविधा नहीं, बल्कि साधन है. अरविंद केजरीवाल ने Chief Minister पद से इस्तीफा दे दिया है. लिहाजा वह Chief Minister के रूप में मिले आवास समेत सभी सुविधाएं जल्द त्याग देंगे.

चड्ढा ने कहा कि ‘‘आआपा’’ एक राष्ट्रीय पार्टी है और नियमानुसार, हर राष्ट्रीय पार्टी को देश की राजधानी दिल्ली में एक कार्यालय और उसके राष्ट्रीय संयोजक को एक सरकारी आवास मिलता है. देश में कई राष्ट्रीय पार्टियां हैं और उनके राष्ट्रीय संयोजक को कार्यालय के साथ एक सरकारी आवास मिला भी है. उन्होंने कहा कि 10 साल दिल्ली का Chief Minister होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल के पास अपना कोई घर नहीं है. इसलिए पार्टी आवास एवं शहरी मामलों के नोडल मंत्रालय को पत्र भी लिख रही है, ताकि जल्द से जल्द एक सरकारी आवास आवंटित हो सके.

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि किसी संविधान, कानून या कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा. लेकिन उन्होंने जनता की अदालत को चुना है. आज एक साधारण सा दिल्ली का पार्षद जब अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करता है तो इतने समय में ही वह अपने लिए बड़ी गाड़ियां, बड़े महल, कोठियां, जमीन और संपत्ति बना लेता है. ऐसे कई उदाहरण हैं, कभी जो काउंसलर बनने के समय स्कूटर पर प्रचार करते थे, वो आज बीएमडब्ल्यू में घूमते हैं और दो-तीन हजार गज की कोठी में रहते हैं.

दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल इस राजनीति में नैतिकता, ईमानदारी, मर्यादा और शुद्धता का उदाहरण हैं कि 10 साल से ज्यादा समय तक Chief Minister रहने के बाद भी आज उनके पास अपना घर या संपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपना घर न होने के कारण सरकारी निवास छोड़ने के बाद एक दूसरे निवास स्थान में रहने के लिए जाएंगे. वह बतौर Chief Minister मिलने वाली अपनी सारी सुविधाओं का त्याग करके जनता की अदालत में जाएंगे. क्योंकि यह लड़ाई सत्ता बदलने की नहीं, व्यवस्था बदलने की है.

राघव चड्ढा ने अंत में कहा कि इस देश में करीब 6 राष्ट्रीय पार्टियां हैं. भाजपा, जिसके अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते एक सरकारी आवास दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बसपा की अध्यक्षा मायावती, सीपीएम और एनपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्षों को दिल्ली में सरकारी आवास मिला हुआ है. इसलिए हम चाहते हैं कि देश की छठीं राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते आम आदमी पार्टी को भी जो साधन मिलने चाहिए, वे मुहैया कराए जाएं. इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी आवास और शहरी मामलों के नोडल मंत्रालय को पत्र लिख रही है. हम अनुरोध करेंगे कि अरविंद केजरीवाल को जल्द से जल्द यह साधन मुहैया कराए जाएं. उम्मीद है कि हमें सरकारी आवास लेने के लिए लंबी लड़ाई नहीं लड़नी पड़ेगी और Central Governmentराजनीति से प्रेरित फैसले नहीं लेगी. चूंकि अरविंद केजरीवाल को अपना आवास खाली करना है. इसलिए जल्द से जल्द जो हमारा अधिकार है, वह हमारी पार्टी को दिया जाए.

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Loving Newspoint? Download the app now