Back
Next Story
Newszop

UP Weather: यूपी में आज और कल हल्की बारिश के आसार, 10 सितंबर से झमाझम बरसात होने की संभावना

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव होने से बारिश फिर से शुरू हो गई है। हाल ये है कि राजधानी लखनऊ में कुछ कुछ जगहों पर बारिश रिकार्ड की गई है। यहां एक समय पर इंदिरानगर क्षेत्र में बारिश तो उसी समय हजरतगंज में धूप निकली हुई थी। लखनऊ के साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो 10 सितंबर से बारिश का दायरा बढ़ सकता है। वहीं, प्रदेश में दो दिनों भारी बारिश की संभावना नहीं है।8 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ ही बारिश होने की संभावना है। इसी तरह 9 सितंबर को प्रदेश में कुछ जगहों पर ही बारिश होने के आसार जताए गए हैं, जबकि 10 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह 11, 12 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो राजधानी लखनऊ में 17.2 मिमी तक बारिश रिकार्ड की गई है, जबकि मेरठ में 8.4 मिमी, झांसी में 3.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो लखनऊ में 36℃, गोरखपुर में 36.2℃, बाराबंकी में 33.8℃, हरदोई में 35℃, कानपुर सिटी में 35.2℃ और वाराणसी बीएचयू में 36.1℃ अधिकतम तामपान दर्ज किया गया है। साथ ही बस्ती में 37℃, गाजीपुर में 35℃, हमीरपुर में 35.2℃, सुल्तानपुर में 36.8℃ और प्रयागराज में 37.2℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now