सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थी। भारत आने के बाद सीमा ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा से शादी कर ली। सीमा अब सचिन के साथ रह रही है और दोनों का एक बच्चा भी है, जिसका जन्म भारत में हुआ है।
बताया जा रहा है कि सरकार ने उन पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए हैं जो वैध रूप से भारत में रह रहे थे। वहीं सीमा हैदर बिना वीजा के अवैध रूप से भारत आई थीं। ऐसे में उसे भी भारत छोड़कर जाना पड़ सकता है। हालांकि सीमा ने एक भारतीय नागरिक से शादी की है और उसके बच्चे का जन्म भारत में हुआ है। सीमा की नागरिकता और भारत में उसके अवैध प्रवेश से जुड़ा मामला अदालत में लंबित है। ऐसे में उसे फौरी तौर पर राहत भी मिल सकती है। ALSO READ:
इस मामले में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह का कहना है कि उसकी एक बच्ची है, जो अभी अस्पताल में है। मर्सी पिटिशन पहले ही दाखिल की जा चुकी है। उसकी नागरिकता की प्रक्रिया भी चल रही है। हालांकि, बढ़ते भारत-पाकिस्तान तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
भले ही केंद्र सरकार ने सीमा हैदर मामले में कोई बयान नहीं दिया हो मगर आने वाले दिनों में यह मामला गरमा सकता है। सीमा का पाकिस्तानी कनेक्शन उसके लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है।
edited by : Nrapendra Gupta
You may also like
2047 तक भारत बनेगा 'प्रोडक्ट नेशन, स्टार्टअप नेशन': आईआईटी मद्रास के निदेशक
दवा जरूरतों के लिए भारत पर अधिक निर्भर होने पर व्यापार संबंधों के निलंबन से पाकिस्तान परेशान
रविवार के बाद बन रहे कई शुभ योग इन राशियों की लग जाएगी लॉटरी नहीं होगी धन की कमी
हार्ट अटैक के जोखिम: कौन से ब्लड ग्रुप वाले हैं सबसे अधिक प्रभावित?
ऊन अपशिष्टों से तैयार खाद से गोबर खाद की तुलना में 72 प्रतिशत तक बढ़ी प्याज की पैदावार