CSKvsSRH सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें मैच में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंबदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बीच कमिंस ने कहा कि पिच सूखी नजर आ रही है इसलिये वे पहले गेंदबाजी करना चाहते है।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे क्योंकि यहां ओस एक बड़ा फैक्टर है। उन्होंने कहा कि आज टीम में दो बदलाव है रचिन रविंद्र और विजय शंकर की जगह डेवाल्ड ब्रेविस और दीपक हुड्डा खेलेंगे। (एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-🚨 Toss 🚨@SunRisers won the toss and elected to bowl against @ChennaiIPL in Chennai.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
Updates ▶️ https://t.co/26D3UalRQi#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/6F1msvgrGA
सनराइजर्स हैदराबाद एकादश: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी और मोहम्मद शमी।
चेन्नई सुपर किंग्स एकादश: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम केर्रन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद और मतिशा पतिराना।
You may also like
Jio ₹189 Recharge Plan: The Best Pocket-Friendly Option for Mobile Users
Congress Itself Raised Questions On Shashi Tharoor : शशि थरूर पर कांग्रेस ने ही उठाया सवाल, बिलावल भुट्टो जरदारी पर किया था पलटवार
'अब लोगों को कुछ हट कर चाहिए': बॉलीवुड को आईना दिखातीं दमदार महिला किरदारों वाली फ़िल्में
Motorola Edge 60, Edge 60 Pro Launched Globally With 50MP Camera; India Launch Teased
जीआई टैग पाने वाले गुजरात के अमलसाड़ चीकू में क्या है खास?