उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया। एक महिला ने अपने ही भांजे पर रेप और अप्राकृतिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन कहानी में तब नया मोड़ आया, जब भांजा जमानत पर बाहर आया और शादी का वादा करके केस वापस करवाया। मगर बाद में उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली। गुस्साई मौसी ने फिर से केस दर्ज कराया, लेकिन अब अदालत ने भांजे को बरी कर दिया है। आइए, इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।
क्या था पूरा मामला?यह सनसनीखेज मामला 1 जुलाई 2022 को आगरा के मलपुरा थाने में दर्ज हुआ था। पीड़ित महिला ने अपने ताऊ की लड़की के बेटे, हिमांशु रावत, पर बार-बार दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य करने का संगीन आरोप लगाया था। महिला ने बताया कि हिमांशु की उसके पति से दोस्ती थी, जिसके चलते उसका उनके घर आना-जाना था। एक दिन हिमांशु ने घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। इस घटना के बाद पहला मुकदमा दर्ज हुआ और हिमांशु को जेल भेज दिया गया। इस घटना ने महिला की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। उसके पति ने उससे दूरी बना ली, और उसे अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहना पड़ा।
भांजे ने मांगी माफी, मौसी ने वापस लिया केसकुछ समय बाद हिमांशु जमानत पर जेल से बाहर आया। वह अपने परिवार—दादा, पिता, चाचा और भाई—के साथ महिला के घर पहुंचा। परिवार ने माफी मांगी और हिमांशु के साथ शादी का वादा किया। इस वादे के भरोसे महिला ने कोर्ट में हिमांशु के पक्ष में बयान देकर पहला मुकदमा खत्म करवा दिया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। महिला का आरोप है कि इसके बाद हिमांशु फिर से उसके घर आने-जाने लगा और शादी की बात कहकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा, जिसमें अप्राकृतिक कृत्य भी शामिल थे।
धोखा और दूसरा मुकदमामहिला को तब बड़ा झटका लगा, जब हिमांशु ने उससे शादी करने के बजाय किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। धोखा खाने के बाद महिला ने हिमांशु के खिलाफ दोबारा रेप और अप्राकृतिक कृत्य का मुकदमा दर्ज कराया। मामला कोर्ट में पहुंचा, जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं। लेकिन अदालत ने हिमांशु के खिलाफ ठोस सबूत न मिलने की वजह से उसे बरी कर दिया। इस फैसले ने एक बार फिर इस मामले को सुर्खियों में ला दिया है।
You may also like
स्वदेशी को अपनाने से मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था : प्रकाश पाल
आकाशदीप से जगमगाया असि घाट,शहीदों और पहलगांव में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि
अभी अभीः हिमाचल में बड़ा हादसाः बस के ऊपर गिरा पहाड-18 लोगों की मौत
हरियाणा में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! WCD में 479 पदों पर भर्ती, 24 अक्टूबर तक करें आवेदन
“गौतम ने जानबूझकर विराट, रोहित और अश्विन का करियर खत्म किया” भारतीय खिलाड़ी ने लगाया गंभीर पर खुला आरोप