खंडवा, 11 मई . नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा आपातकालीन स्थिति में त्वरित एवं समन्वित प्रतिक्रिया की दक्षता का मूल्यांकन करने हेतु रविवार को एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस अभ्यास में नगर निगम की 35 सदस्यीय टीम ने जेसीबी, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित सभी आवश्यक उपकरणों के साथ सक्रिय भागीदारी निभाई.
मॉक ड्रिल की शुरुआत कंट्रोल रूम से एक आपातकालीन कॉल प्राप्त होने से हुई, जिसमें सूचित किया गया कि जलकार्य विभाग के पीछे स्थित भवन में पति-पत्नी (डमी बॉडीज़) फँसे हुए हैं. उपायुक्त एस. आर. सिटोले द्वारा वायरलेस के माध्यम से तत्काल निर्देश जारी किए गए. सूचना मिलते ही पूरी टीम निर्धारित उपकरणों के साथ त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुँची.
यातायात को अवरुद्ध कर राहत कार्य प्रारंभ किया गया. भवन के भीतर प्रवेश का रास्ता बाधित होने के कारण जेसीबी की सहायता से मार्ग बनाया गया. बिजली के तारों से किसी प्रकार की क्षति न हो, इसके लिए विद्युत विभाग से समन्वय कर तत्काल क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद करवाई गई. तत्पश्चात एंबुलेंस से स्ट्रेचर निकालकर दोनों डमी बॉडीज़ को सावधानीपूर्वक अस्पताल पहुँचाया गया. अंतिम चरण में आग बुझाने की कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न की गई.
यह मॉक ड्रिल नगर निगम की आपदा प्रबंधन तैयारियों, विभागीय समन्वय, और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण रही. निगम ने सभी विभागों से प्रभावी समन्वय स्थापित कर मॉक ड्रिल को सफल बनाया.
इस अभ्यास में तहसीलदार महेश सिंह, कर्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय, सहायक जनसंपर्क अधिकारी गौरव खरे, प्रभारी बाज़ार अधिकारी प्रकाश राजपूत, सहायक लाइब्रेरियन सापन जैन, उपयंत्री भूपेंद्र बीसेन, संजय शुक्ला, मनीष झीले सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
—————
/ हर्ष उपाध्याय
You may also like
FII की खरीदारी से रिलायंस पावर के शेयर भागे, कंपनी ने एक्सचेंज को दी अहम जानकारी
भारत के साथ बैठकर बात करने की पाकिस्तान की हैसियत नहीं : पटवारी
विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका : रक्षा खडसे
डीएवी के जोन बी और जे का शिक्षक संवर्धन कार्यशाला
बुद्ध पूर्णिमा पर राधा-कृष्ण मंदिर में हुई पूजा-अर्चना