जबलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . मप्र की संस्कारधानी में पहली बार गोल्फ फेडरेशन द्वारा ‘भारत गोल्फ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर sunday को फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा सहित कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हुए. शहर के आर्मी एरिया में हो रहे इस दो दिवसीय आयोजन को लेकर रणदीप हुड्डा ने खुशी जाहिर की.
खिलाड़ियों साथ गोल्फ का आनंद लेते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा कि देखा जा रहा है कि आज के बच्चे अधिकतर समय मोबाइल के स्क्रीन पर ही व्यस्त रहते हैं, ऐसे में खेलों से लगातार उनका रुझान कम हो रहा है. हुड्डा ने कहा इस खेल को एलीट क्लास से निकलकर गांव तक पहुंचाने का मिशन और मेक इन इंडिया को प्रमोट करने का उद्देश्य के साथ संस्कृति एनवायरमेंट और युवाओं को जागरूक करने की इस खेल के जरिए कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा, मैं Madhya Pradesh की संस्कारधानी जबलपुर में इस इवेंट को करने के लिए गोल्ड फेडरेशन ऑफ इंडिया को मैं बधाई देता हूं. देश भर में गोल्फ के 100 मेगा इवेंट कराना न सिर्फ बहुत बड़ी बात है, बल्कि यह बता रहा है कि अब लोगों का गोल्फ के प्रति भी आकर्षण बढ़ रहा है.
इसके साथ ही उनका कहना यह भी था कि भारत गोल्फ महोत्सव को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरु किया गया था, जबकि इसका समापन जनवरी 2026 में स्वामी विवेकानंद जयंती पर होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

मिथुन राशिफल 10 नवंबर 2025: आज चुनौतीपूर्ण रहेगा दिन, प्रभावित हो सकता है काम

मातोश्री पर ड्रोन से रखी जा रही नजर? शिवसेना के आरोप पर MMRDA की सफाई, आदित्य ठाकरे ने उठाए कई सवाल, गरमाई सियासत

वृषभ राशिफल 10 नवंबर 2025: व्यापार में मिलेंगे अच्छे परिणाम, पत्नी से हो सकता है कलेश

Stocks to Buy: आज Swan Energy और Angel One समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

मेष राशिफल 10 नवंबर 2025: अचानक बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार





