हमीरपुर, 13 अप्रैल . रविवार को बिन मौसम बरसात किसानों के लिए मुसीबत बन गया है. गरज-चमक संग शनिवार की रात हुई बरसात से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. खेत में तैयार गेहूं फसल गिर गई साथ जिन किसानों का भूसा खेत में था तेज आंधी में उड़ गया. बिन मौसम बरसात ने किसानों की कमर एक बार फिर तोड़कर रख दिया है.
खेतों में लेट गई गेहूं की फसल को देख किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. बटाई पर व कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों की बेचौनी बढ़ गई है. बेमौसम बारिश ने किसानों की गाढ़ी कमाई पर पानी फेर दिया है. खेत में तैयार फसल जमीन पर बिखर कर बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है. फसलों की दशा देख किसान गहरे सदमें में हैं. जिले के अधिकतर स्थानों पर खेतों में तैयार गेहूं और सरसों समेत अन्य फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. पिछले चार माह से गेहूं की फसल को लेकर किसान दिन रात एक कर दिए थे. ऐसे में गेहूं की फसल बिन मौसम बरसात और तेज आंधी ने किसानों का सपना तोड़कर चकानाचूर कर दिया. खेतों में लेटी फसल को देख किसान परेशान हैं. रबी की फसलों पर कुदरत ने ऐसा कहर ढाया कि खेतों में हाड़तोड़ मेंहनत करने वाले किसानों के सामने किसी तरह का चारा नहीं बचा है.
किसानों की आंख से नींद गायबकुदरत की मार ने एक बार फिर अन्नदाताओं की आंख से नीद उड़ा दी है. तेज हवा एवं बारिश से खेतों में तैयार गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. खेतों में फसलों को लेटा देख किसानों का कलेजा फटा जा रहा है. कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों की तो नींद ही उड़ गई है. तड़के गरज-चमक संग तेज हवा भी चली जिससे बची-खूची गेहूं की फसल धरासाई हो गई. जमीन पर गिरी फसलों को देख अन्नदाता बेचौन हो जा रहे हैं.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
भारतीयों की जेब में ये चीज नहीं तो अमेरिका में होगी मुश्किल... ट्रंप ने ग्रीन कार्ड और H-1B वीजा के नियम किए सख्त
Fact Check: क्या चीन में हुआ मिसाइल हमला? वायरल हुआ वीडियो पड़ताल में निकला फर्जी
HDFC Bank Cuts Savings Account Interest Rate to 2.75% – What It Means for Customers
प्रेम संबंधों का खौफनाक अंत! राजस्थान के इस जिले निर्मम हत्या के बाद खेत में फेंका युवक का शव, जानिए हत्याकांड की पूरी कहानी
दतिया रियासत में 'रावराजा' की उपाधि पर विवाद, तिलक समारोह में राजमाता ने विरोधियों को सुनाई खरीखोटी