-बेहद जन उपयोगी है सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नकदी रहित उपचार स्कीम 2025 : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल
रायपुर, 23 मई . सड़क दुर्घटना होने वाले पीडितों के लिए भारत सरकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नकदी रहित उपचार स्कीम 2025 शुरू किया है. इसके बारे में शुक्रवार काे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि यह एक बेहद जनउपयोगी योजना है जिसमें सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ितों को नकदी रहित मुफ्त उपचार की व्यवस्था होगी. इसमें किसी भी पीड़ित परिवार को सात दिन की अवधि के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से संबद्ध हास्पिटल में डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा. इस संबंध में गुरुवार की देर रात काे आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नाेडल एजेंसी छत्तीसगढ़ ने आदेश जारी कर दिया है.
मंत्री जायसवाल ने बताया कि यह निःशुल्क इलाज एक व्यक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपये तक होगा. यानी अगर एक ही परिवार के दो व्यक्ति की दुर्घटना होती है तो 3 लाख तक, दुर्घटना में 3 लोग हताहत होते हैं तो 4.5 लाख तक मुफ्त इलाज हो सकेगा. इसमें वे सभी हास्पिटल शामिल होंगे, जिन्हें आयुष्मान योजना के तहत शामिल किया गया है. यानी आयुष्मान योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसी भी अस्पताल में नई योजना के तहत दुर्घटना में हताहत व्यक्ति सात दिन तक डेढ़ लाख रुपये तक का निः शुल्क इलाज के लिए पात्र होगा.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी की दुर्घटना होती है और उसे नजदीकी आयुष्मान संबद्ध हास्पिटल में ले जाया जाता है, लेकिन वहां भी इलाज के संसाधन नहीं हैं या स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है, तो वह हास्पिटल तुरंत दूसरे अस्पताल में केस भेजेगा और पोर्टल में इसे अपडेट करेगा ताकि विशेषज्ञ वाली जगह में तुरंत इलाज शुरू हो सके. जायसवाल ने कहा कि अभी ट्रामा और पॉलीट्रामा के अंतर्गत कुछ और सक्षम हास्पिटल को इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके. इसके लिए सभी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस जन हितकारी और महत्वपूर्ण योजना को राज्य में तत्काल प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है.
—————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
नेपाल को विश्व स्वास्थ्य संगठन का कार्यकारी बोर्ड सदस्य चुना गया
स्वास्थ्य मंत्री सिंघल ने किया राज्यिक हर्बल विश्लेषण प्रयोगशाला का उद्घाटन
पानीपत: एसपी ने किया कई शाखाओं का औचक निरीक्षण, पाई गई कई खामियां
जींद : फर्नीचर दुकान में में लगी आग से लाखों का फर्नीचर जला
गुरुग्राम: दुबई के साइबर ठगों से संपर्क रखने वाला साइबर ठग काबू