उमरिया, 14 अप्रैल . मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बोदली से एक साथ 18 बच्चों के अपहरण का मामला सामने आया है. हालांकि, यह अपराध सफल नहीं हो पाया और आरोपी को ऑटो छोड़कर भागना पड़ा. पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू का कहना है कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
जानकारी के अनुसार, मामला नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बोदली का है, जहां से 18 मासूमो को ग्राम रहठा से ऑटो में ले जाया जा रहा था. इस दौरान कुछ बच्चों ने जागरूकता का परिचय दिया. वे अपह्रत के चंगुल से निकल भागे और वापस घर पहुंच गए, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है. लगभग सभी मासूमों को अपहर्ता के चंगुल से छुड़ाया गया है.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि ग्राम रहठा से 03 किमी दूर ग्राम बोदली में बच्चों से भरा ऑटो पकड़ लिया गया है. खबर यह भी है कि एक से दो बच्चों को रस्सी से बांधा भी गया था. इस घटना के बाद सम्बन्धित नोरोजाबाद पुलिस को खबर दी गई है, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और ऑटो को बरामद कर सभी अपह्रत बच्चों को छुड़ाया गया है. बताया जाता है कि अपह्रत सभी बच्चे 10 साल से छोटे है. इस मामले से जुड़ा ऑटो चालक फिलहाल घटना स्थल से फरार भी हो गया है. थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और घटना की विधिवत जांच की जा रही है.
तोमर
You may also like
टैरिफ़ वॉर के बीच विश्व व्यापार संगठन ने क्या अनुमान लगाया?
जमीनी विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या, मां एवं ताऊ गंभीर
मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद बेघर लोगों को न्याय की मांग पर कोलकाता में भाजपा का धरना-प्रदर्शन
यूपी में बुर्क़ा पहने युवती के साथ सरेआम बदसलूकी का पूरा मामला क्या है, युवती की मां क्या बोलीं?
अब शरीर में मौजूद सारा यूरिक एसिड निकलेगा बाहर लेकिन इस चीज का रोजाना करना होगा सेवन ☉