-घटनाओं में जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय
गुरुग्राम, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीते दिनों हुई मूसलाधार बरसात के बीच अलग-अलग कारणों से हुई चार लोगों की मौत के मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। गुरुवार को जिला उपायुक्त की ओर से इन घटनाओं की रिपोर्ट मांगी है।
उपमंडल अधिकारी नागरिक (एसडीएम) को निर्देश देते हुए जिला उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि बीती नौ जुलाई को भारी बरसात के दौरान गुरुग्राम में चार मौतें हुईं। इन मौतों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी इसमें शामिल की जाए। माना जा रहा है कि इन रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। बरसात में हुई घटनाओं में सेक्टर-18 में प्लॉट नंबर-22 के निकट सीवर में गिरने से एक डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की मौत हुई थी। एक ऑटो ड्राइवर की पुराने गुरुग्राम में गड्ढे में डूबने से मौत हुई थी। अर्जुन नगर में प्रशांत मिश्रा नामक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हुई थी, वहीं सेक्टर-49 में जिम करके घर लौट रहे अक्षत कुमार नामक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी। इन हादसों को जिला उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है।
(Udaipur Kiran)
You may also like
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस, रिजल्ट देख कर रह जाओगे दंग˚
लेनी है कार की बढ़िया माइलेज तो अपना ले ये टिप्स˚
PM मोदी के बाद कौन बनेगा प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इन 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है˚
ये बीज नहीं बल्कि मुनाफे की है खान! जिसकी मार्केट में है जबरदस्त मांग। होगी बम्पर 6 लाख तक की कमाई˚
10 की उम्र में छोड़ा घर। सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी˚