लोहरदगा , 22 अप्रैल . नेशनल हाईवे 39 कुड़ू – रांची मुख्य पथ पर कुडू थाना क्षेत्र के नावटोली गांव के समीप सोमवार देर रात्रि एक बड़ा हादसा होते – होते टल गया. जब कुड़ू की तरफ से धान लोड कर रांची जा रहा मालवाहक ट्रक नेशनल हाईवे 39 में सड़क किनारे बनाएं गए नाली पर लगा स्लैब को तोड़ते हुए मकान में प्रवेश कर पलट गया. घटना में चालक तथा खलासी को मामूली चोट लगी. लेकिन मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
कुड़ू पुलिस को मंगलवार को मामले की जानकारी दी गई है. बताया जाता है कि गढ़वा जिले के एक निजी गोदाम से धान लोड कर मालवाहक ट्रक रांची जा रहा था. सोमवार देर रात कुड़ू थाना से दो किलोमीटर दूर नावाटोली गांव के समीप ट्रक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया तथा ट्रक नाली को ध्वस्त करते हुए सड़क किनारे बने प्रवीण खाखा तथा सुमन खाखा के मकान में प्रवेश करने के बाद पलट गया. प्रवीण खाखा तथा सुमन खाखा ने बताया कि रात मे खाना खाने के बाद सोने की तैयारी चल रही थी . इसी बीच दूसरे कमरे में तेज आवाज के साथ एक ट्रक दीवार को तोड़ते हुए मकान के आधे हिस्से में पलट गया. मकान में ट्रक के प्रवेश करने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पूरे मामले की जांच कर रही है.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
.तूफान में टूटी दो संतों की झोपड़ी, एक भगवान पर गुस्सा करने लगा, दूसरा खुशी से नाचा, जाने क्यों?? ι
तुलसी के पांच पत्ते तकिये के नीचे रखे फिर देखे आपकी किस्मत कमाल ι
'मैं अब वो आदमी नहीं रहा जो…', ब्राह्मण विरोध पर फिल्म 'फुले' के निर्देशक ने दी प्रतिक्रिया
"पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला: 28 से अधिक की मौत की आशंका, 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे"
चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वाला है भाग्य, मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान ι