पानीपत, 19 अप्रैल . पानीपत में पैसा डबल करने का झांसा देकर निवेशकों से करीब 150 करोड़ रूपए हड़पने वाली कंपनी के निदेशक दंपति गिरफ्तार कर उनके पास से एक फॉच्यूर्नर, एक वरना गाड़ी व दो लाख रुपये नगद बरामद हुए है. पकड़े गए दंपति की शिनाख्त रिंकू ढांडा व उसकी पत्नी सोनिया के रूप हुई है. आरोपी दंपति ने अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर वर्ष 2019 में जीएफएक्स एकेडमी प्राइवेट लिमीटेड नाम से कंपनी बनाकर 10 महीने में पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों से कंपनी में निवेश करा करीब चार साल तक निवेशकों को स्कीम का लाभ देने के बाद वर्ष 2024 में कंपनी बंद कर दी थी. निवेशकों को उनका पैसा वापिस नहीं मिला.
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि गत 31 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एनएचबीसी निवासी सुरेश पुत्र कृष्णलाल ने शिकायत देकर बताया था कि पानीपत निवासी निर्दोष कुमार के साथ उसकी जान पहचान थी. निर्दोष कुमार ने उसको अपनी कंपनी जीएफएक्स एकेडमी प्राइवेट लिमीटेड के प्लान के बारे में बताया. मई 2023 में निर्दोष अपने साथ रिंकू ढांडा, सोनिया ढांडा व अंजली को साथ लेकर उनके घर आया.
सभी मिलकर कहने लगे उनकी जीएफएक्स एकेडमी प्राइवेट लिमीटेड कंपनी ट्रेडिंग का काम करती है. उसको 40 सप्ताह में पैसे डबल करने की बात कहकर कंपनी में निवेश करने के लिए कहा और साथ में पैसों की गांरटी की बात कही. विश्वास में लेकर 3 जून 2023 को उसकी 10 लाख रूपए की जीएफएक्स की आईडी बनाकर उक्त राशि ले ली. कंपनी की तरफ से उसे किसी प्रकार की रसीद भी नहीं दी गई.
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दंबिश देकर बीते मंगलवार को आरोपी रिंकू ढांडा को पंजाब के रूपनगर में मुरिंडा से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने नामजद व अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से पैसे हड़पने की बात स्वीकारी है. पुलिस ने आरोपी रिंकू ढांडा को न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की.
रिमांड के दोरान आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने पत्नी सोनिया के साथ पानीपत निवासी दोस्त निर्दोष से मिलकर नेटवर्क मार्किटिंग में लोगों से पैसे हड़पने की साजिश रची और वर्ष 2019 में जीएफएक्स एकेडमी प्राइवेट लिमीटेड पानीपत के नाम से कंपनी बनाई. कंपनी में काफी लोगों ने पैसा निवेश किया. कंपनी में लेनदेन ज्यादा होने लगा तो जीएफएक्स एकेडमी एंड ट्रेड प्राइवेट लिमीटेड नाम से एक और कंपनी बनाकर उसका पानीपत टीडीआई सेक्टर 18 में ऑफिस बना लिया. इसमें भी करीब 20 हजार लोगों ने करोड़ो रूपए निवेश किए.
निर्दोष की पत्नी अंजली भी ऑफिस में काम करती थी. उनकी कंपनी 10 महीने निवेश की राशि डबल कर देती थी. सभी आरोपियों ने सेमिनार आयोजित किए, जिससे निवेशक उनसे प्रभावित हुए. लोगों ने विश्वास कर करीब 150 करोड़ रूपए कंपनी में निवेश कर दिए. करीब 4 साल तक निवेशकों को स्कीम का लाभ देने के बाद वर्ष 2024 में कंपनी बंद कर दी थी. पुलिस टीम ने शनिवार को मामले में नामजद आरोपी व उसकी पत्नी सोनिया को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
बंगाल संभालने में ममता बनर्जी पूरी तरह विफल: दिलीप घोष
Nikki Tamboli Oops Moment: पैपराजी के सामने गिरने से बची एक्ट्रेस, वायरल हुआ वीडियो
Madhya Pradesh Begins Teacher Recruitment Exams for Over 10,000 Posts Across 13 Cities
एक दिन में कितना कमाते हैं भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी, होती है करोड़ों की कमाई
हिंदू धर्म में वास्तु और ज्योतिष का महत्व: आर्थिक समस्याओं के समाधान