काठमांडू, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नेपाल विद्युत प्राधिकरण को 283 मेगावाट बिजली निर्यात के लिए नवीकरण स्वीकृति प्राप्त हुई है.
भारत के विद्युत मंत्रालय के तहत कार्यरत सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ने बुधवार को नेपाल के आठ विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं से उत्पादित 283 मेगावाट बिजली के निर्यात की स्वीकृति नवीनीकृत की.
नेपाल वर्तमान में घरेलू खपत पूरा करने के बाद बची हुई बिजली को इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) के डे-अहेड मार्केट और रियल-टाइम मार्केट में प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर बेच रही है. इसके अलावा Haryana और Bihar राज्यों को द्विपक्षीय विद्युत खरीद समझौते के तहत बिजली निर्यात कर रही है.
इसी तरह नेपाल के तरफ से भारत के ट्रांसमिशन सिस्टम का उपयोग करते हुए बांग्लादेश को भी बिजली निर्यात किया जा रहा है.
IEX मार्केट में प्रतिस्पर्धात्मक दर पर बिजली बेचने के लिए पहले से स्वीकृत चार परियोजनाओं की 103 मेगावाट बिजली की अनुमति विभिन्न तारीखों पर समाप्त हो चुकी थी. प्राधिकरण के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अब इन सभी परियोजनाओं के लिए निर्यात स्वीकृति का लगभग एक वर्ष के लिए मंगलवार से प्रभावी रूप में नवीकरण कर दिया गया है.
इसी तरह, लगभग 180 मेगावाट बिजली जो चार परियोजनाओं से उत्पन्न हो रही थी, उसे Haryana राज्य को द्विपक्षीय समझौते के तहत बेचा जा रहा था. Haryana को बिजली बेचने की अनुमति आज 30 अक्टूबर को समाप्त हो रही है. नेपाल विद्युत प्राधिकरण हर वर्ष जून से अक्टूबर के बीच Haryana को बिजली बेचता है.
प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक मनोज सिलवाल ने बताया कि Haryana को स्वीकृत इन परियोजनाओं से उत्पादित बिजली को IEX मार्केट में बेचने की भी अनुमति मांगी थी, जिसे भारत के सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ने मंजूरी दे दी है.
अब इन चार परियोजनाओं से उत्पादित बिजली को शुक्रवार से IEX में भी निरंतर रूप से बेचा जा सकेगा.
——————–
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
 - मुझे फल की तरह बांटा जाता था..कहानी उस लड़की की, जिसने खोल दिए अय्याश प्रिंस के गंदे कारनामे
 - Railway Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पास होना है तो इस चीज पर करें फोकस, आते हैं सबसे ज्यादा सवाल
 - 31 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
 - Bihar Election 2025: मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर प्रशासन पर बरसे प्रशांत किशोर
 - Rare Earth Magnets: चीन ने खोला 'चुंबक' का ताला... ग्रीन सिग्नल से भारत को लाइफलाइन, इस मेहरबानी के मायने समझिए




