अगली ख़बर
Newszop

विकसित भारत के अग्रदूत बनें युवक मंगल दल : योगी आदित्यनाथ

Send Push

-Chief Minister ने राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 के विजेता प्रतिभागियों का किया सम्मान

लखनऊ, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि Uttar Pradesh न केवल जनसंख्या के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है, बल्कि प्रतिभाशाली युवाओं से भरा प्रदेश भी है, जो खेल, संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण का रास्ता Uttar Pradesh से होकर गुजरता है और इस दिशा में ‘विकसित Uttar Pradesh’ अभियान को अपार जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है.

Chief Minister Monday को लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 और यूथ पार्लियामेंट-2025 के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और टैबलेट प्रदान कर सम्मानित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने विधायक व सांसद खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया. साथ ही युवा संवर्धन केंद्रों की शुरुआत की और 16,000 युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों को खेल सामग्री (स्पोर्ट्स किट) प्रदान की. Chief Minister ने सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को भी सम्मानित किया.

Chief Minister योगी ने कहा कि युवा ही 2047 के विकसित भारत के निर्माता हैं. 2047 में जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब उसकी आधारशिला आज के युवा रखेंगे. उन्होंने कहा कि Uttar Pradesh के युवक मंगल दल और महिला मंगल दल इस परिवर्तन के अग्रदूत बनें.

युवाओं के लिए दीपावली से पहले मिला खेलों का उपहार- सीएम योगी

Chief Minister योगी ने कहा कि दीपावली से पहले खेल सामग्री का वितरण युवाओं के लिए सरकार का एक विशेष उपहार है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1.05 लाख से अधिक युवक और महिला मंगल दल सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. अब तक 80 हजार से अधिक मंगल दलों को खेल किट उपलब्ध कराई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में खेलकूद की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी. ग्राम स्तर से लेकर न्याय पंचायत, ब्लॉक, विधानसभा और संसदीय क्षेत्र स्तर तक यही प्रतियोगिताएं आगे चलकर विधायक और सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का रूप लेंगी.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में Uttar Pradesh सरकार का महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर ‘मिशन शक्ति’ का पंचम चरण चल रहा है. इस पंचम चरण के पीछे का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता और महिलाओं के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकार के स्तर पर क्या-क्या कार्यक्रम हुए हैं, इन कार्यक्रमों के बारे में महिलाओं को जागरूक करना और उनको बताना है. महिला मंगल दल का दायित्व बनता है कि अपने-अपने ग्राम पंचायत के साथ उन कार्यक्रमों से जुड़ें और उसे सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाएं.

हर गाँव में खेल मैदान और ओपन जिम का हो रहा निर्माण : Chief Minister

Chief Minister योगी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान हो, ताकि बच्चे और युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकें. सरकार इस पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि हर ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर मुख्य स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ओपन जिम और खेल प्रशिक्षण केंद्रों को भी तेजी से विकसित किया जा रहा है.

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद संजय सेठ, विधायक योगेश शुक्ला, अमरेश कुमार, लालजी प्रसाद निर्मल एवं अन्य गणमान्य व खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे.

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें