लखनऊ, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेज रफ्तार बुलेट एक बस से जा टकराई. बुलेट सवार एक छात्र की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिवार को दे दी.
थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि आलमबाग के मधुवन नगर निवासी वैभव कुमार झा( 17) आशियाना के स्टेला मैरीज स्कूल में 11वीं का छात्र था. शुक्रवार को वह बुलेट से अपने सहपाठी सरयू सदर गोपालपुरी निवासी शास्वत देव गौतम स्कूल जा रहा था. स्कूल के पास सड़क किनारे खड़ी बस से बुलेट जा टकराई. दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने स्कूल प्रशासन के सहयोग से छात्रों को इलाज के लिए लोकबंधू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वैभव को मृत घोषित कर दिया. शास्वत का इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी पता चला कि बुलेट सवार छात्र काफी तेज थे. वाहन को संभाल नहीं सके और बस में टकराने से यह हादसा हुआ है. शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. —————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

चीनी नौसेना में शामिल हुआ तीसरा एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान, बदल देगा समुद्री शक्ति संतुलन, भारत कब तक सोचता करेगा?

हल्द्वानी में 8 नवंबर से शुरू होगा तीन दिवसीय जोहार महोत्सव

'मारब सिक्सर के छह गोली छाती में', PM मोदी ने भभुआ में सुनाया जंगलराज का गाना, बिहार चुनाव को लेकर लोगों से खास अपील

इस हफ्ते OTT पर धमाल:इस हफ्ते 'महारानी 4', 'एक चतुर नार' और अन्य नई फिल्में-सीरीज रिलीज, जानें पूरी लिस्ट

कार खराब होने पर सड़क किनारे खड़ा था व्यक्ति ट्रक रौंदकर भागा, हादसा CCTV में कैद





