नारनाैल, 18 अप्रैल . हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में दो दिवसीय आयोजन ‘प्रवाह-2025’ का शुक्रवार को कवि सम्मेलन व पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया. विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय एवं कोडिंग क्लब, कम्प्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साझा प्रयासों से आयोजित इस कवि सम्मेलन में हास्य रस, श्रृंगार रस, हास्य व्यंग्य व वीर रस की कविताओं ने सभी का मन मोह लिया.
विश्वविद्यालय में आयोजित इस आयोजन में हास्य कवि सुरेश अलबेला, श्रृंगार रस की कवियत्री सपना सोनी, गीतकार अशोक दीप व राम राज राजस्थानी ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने उपस्थित कवियों व विशिष्ठजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन अवश्य ही सहभागियों में नई ऊर्जा के संचार में मददगार साबित होगा. अवश्य ही इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभागियों को कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि कवि अक्सर मनोरंजन के साथ-साथ बेहद अनोखे अंदाज में अपनी बात कह जाते हैं जोकि हमें संवेदनशील विषयों के करीब ले जाते हैं. आज का आयोजन भी ऐसा ही अवसर प्रदान करने वाला है.
कोडिंग क्लब के समन्वयक डॉ. सुनील ने बताया कि प्रवाह 2025 के अंतर्गत कोडिंग प्रतियोगिता, ट्रेजर हंट, ई-गेमिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, इंस्ट्रूमेंटल ऑवर का आयोजन किया गया. वाद विवाद प्रतियोगिता ‘क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव विकास के लिए आवश्यक है’ में डॉ. देवेंद्र सिंह राजपूत, धर्मेंद्र कुमार मीना और राजेंद्र यादव ने निर्णायक के रूप में अहम भूमिका निभाई. इस मौके पर समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा, विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. नीरज कर्ण सिंह, प्रो. केशव सिंह रावत, डॉ. विकास सिवाचसहित भारी संख्या में विद्यार्थीए शोधार्थी व शिक्षक मौजूद रहे.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
हिंदू लड़की से शादी के लिए कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक, हिंदू संगठनों ने किया जमकर बवाल ⑅
रखरखाव इस दिन पानी की बूँद-बूँद के लिए तरसेंगे जोधपुर के लोग नहीं होगी सप्लाई, जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित
भारत दौरे पर आएंगे एलन मस्क, प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा के बाद ऐलान; क्या टेस्ला की एंट्री तय?
पीएम मोदी से बात करना सम्मानजनक, इस साल भारत आने का बेसब्री से इंतजार : एलन मस्क
डबल इंजन की सरकार से बिहार को लाभ हो रहा है, लोग इसे नहीं बदलेंगे : संजय झा