मीरजापुर, 18 मई . देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह रविवार दोपहर विन्ध्याचल पहुंचे. उन्होंने गणेश द्वार से गर्भगृह में प्रवेश कर विधि-विधान से मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. दर्शन के उपरांत पंकज सिंह ने मंदिर परिसर में स्थित सभी देवी-देवताओं का दर्शन किया और पूरे श्रद्धा भाव से परिक्रमा भी की.
मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक पंकज सिंह ने कहा कि मैं मां के दरबार में समय-समय पर आता रहता हूं. विंध्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य अत्यंत सराहनीय है. इससे श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी और यहां आने वालों की संख्या में भी इजाफा होगा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रामशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
चौधरी चरण सिंह स्मारक शिक्षण संस्थान से चाेरी के आरोप में संभल निवासी तीन युवकों समेत चार गिरफ्तार
चरस के साथ कासिम गिरफ्तार, गया जेल
अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में रामपुर निवासी आरोपित गिरफ्तार, गया जेल
भखारा थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस, पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों में मचा हड़कंप
पत्रकारिता निष्पक्ष नहीं तटस्थ होना चाहिए: अनंत विजय