फरीदाबाद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ के इंदिरा नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की हालत ऐसी हो चुकी है कि उसे देखकर किसी भी अभिभावक का दिल दहल जाए। जहां एक ओर सरकार बच्चों को सुरक्षित शिक्षा देने के दावे करती है, वहीं इस स्कूल में 558 छात्र-छात्राएं रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि स्कूल की इमारत को 6 साल पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने कंडम घोषित कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद न तो स्कूल को शिफ्ट किया गया और न ही मरम्मत का कोई काम हुआ।
स्कूल की दीवारें जगह-जगह से दरक चुकी हैं, छतों से प्लास्टर झड़ रहा है और कई कमरे इतने खतरनाक हो चुके हैं कि उन्हें बंद करना पड़ा है। शिक्षक और छात्र दोनों हर दिन डर के साए में स्कूल आ रहे हैं। बच्चों ने बताया कि एक महीने पहले लंच टाइम में एक कक्षा की छत से प्लास्टर गिरा, सौभाग्यवश उस वक्त कमरे में कोई नहीं था। अगर बच्चे मौजूद होते, तो गंभीर हादसा हो सकता था।
स्थिति को और भी भयावह बनाता है स्कूल भवन के ऊपर से गुजरती हाई टेंशन बिजली की तारें। विशेषज्ञों के अनुसार यह कभी भी जानलेवा साबित हो सकती हैं। ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हुआ, तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्रशासन और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
स्कूल के विज्ञान अध्यापक सतीश कुमार ने बुधवार को बताया कि इमारत की स्थिति को देखते हुए अब छात्रों को दो शिफ्टों में पढ़ाया जा रहा है, ताकि एक समय में अधिक संख्या में छात्र न रहें। कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजे जा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हरियाणा एकता अभिभावक मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा कि यह लापरवाही नहीं बल्कि बच्चों की जिंदगी से सीधा खिलवाड़ है। ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन ने भी चेतावनी दी है कि अगर कोई हादसा हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की होगी। उन्होंने मांग की है कि स्कूल को तुरंत दूसरी सुरक्षित इमारत में शिफ्ट किया जाए और मौजूदा भवन को गिराकर नया निर्माण कराया जाए।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
You may also like
रिलायंस, ऐपल, सन फार्मा... ट्रंप के टैरिफ से किसे होगा सबसे ज्यादा नुकसान, जानिए हरेक बात
जब देश भर की ट्रेनें समय से भटक गईं! राजस्थान ने दिखाई पंक्चुअलिटी की पटरी, बना डाला नया रिकॉर्ड
घर में आपके बुजुर्ग करते हैं कीपैड फोन का इस्तेमाल, तो ये रिचार्ज प्लान उनके लिए रहेंगे बेस्ट, जानें डिटेल्स
कुछ लोगों ने ताकत का गलत इस्तेमाल किया... मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी हुए कर्नल पुरोहित का पहला बयान
Bank Holiday: अगस्त महीने में जाने कितने दिन रहेंगे बैंक बंद, जाने से पहले देख ले कैलेंडर