नई दिल्ली, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
सोफिया गार्डन्स में अभ्यास के दौरान चोटिल हुए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार (10 सितंबर) को इसकी पुष्टि की।
मंगलवार को प्रशिक्षण सत्र के दौरान एनगिडी के हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। स्कैन के बाद उनकी चोट की पुष्टि हुई, जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। एनगिडी आज स्वदेश लौटेंगे।
उनकी जगह नांद्रे बर्गर को टीम में शामिल किया गया है। बर्गर हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज में हिस्सा थे, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीता था। हालांकि, बर्गर टी20 टीम से मैनचेस्टर में होने वाले दूसरे मुकाबले से जुड़ेंगे।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की यह टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम 1-0 से आगे है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी 20 में इंग्लैंड को 14 रन से हराया। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 12 सितंबर दिन शुक्रवार को खेला जाएगा। आखिरी मैच रविवार (14 सितंबर) को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
काफी दिनों बाद सांता पार्क में घूमने गया, घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया, जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं, पढ़ें आगे
जोस बटलर ने 18 गेंदों में फिफ्टी लगाकर रचा इतिहास, इंग्लैंड के एलीट क्लब में हुए शामिल
उर्मिला मातोंडकर ने शाहरुख के पोज में बिखेरा जादू, फैंस हुए दीवाने!
नेपाल हिंसा के बीच जेल से फरार 72 कैदी गिरफ्तार, एसएसबी ने बढ़ाई चौकसी
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, करतारपुर कॉरिडोर की मरम्मत का वादा