चंडीगढ़, 16 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) में मंगलवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ 16 रन की हार का सामना करना पड़ा. महज 112 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर सिमट गई. मैच के बाद बेहद हताश दिख रहे कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह ‘बैटिंग यूनिट की सामूहिक नाकामी’ थी.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में रहाणे ने कहा, जो भी हुआ वो आप सबने देखा. काफी निराश हूं. मैं इसकी ज़िम्मेदारी लेता हूं. बतौर कप्तान मैंने भी गलत शॉट खेला, भले ही गेंद मिस कर रही थी, लेकिन वहीं से सिलसिला शुरू हुआ. हमने एक बैटिंग यूनिट के तौर पर बहुत खराब प्रदर्शन किया. हमारे बॉलर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, 111 रन पर पंजाब जैसी मजबूत टीम को रोकना आसान नहीं था.
रहाणे ने माना कि 112 रन का टारगेट चेज़ करना आसान था, लेकिन बल्लेबाज़ों ने लापरवाही से शॉट खेले. उन्होंने यह भी बताया कि अपने विकेट के वक्त उन्होंने डीआरएस नहीं लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि दोनों बैटर्स के बीच कम्युनिकेशन क्लियर नहीं था.
उन्होंने कहा, ऐसा नहीं होना चाहिए था कि मैं रिव्यू ले लूं और फिर बाद में वो एक बचा रहे. कम्युनिकेशन अच्छा नहीं था. शायद अंपायर का कॉल या गेंद लग भी सकती थी. लेकिन कोई शिकायत नहीं है. सच तो यह है कि हमने बैटिंग यूनिट के तौर पर बेहद खराब क्रिकेट खेला.
चहल ने मचाई तबाही, 7 विकेट सिर्फ 23 रन पर गिरे
रहाणे और अंगकृष रघुवंशी (37 रन, 28 गेंद) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन रहाणे के आउट होते ही मैच का रुख पलट गया. युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर केकेआर की मिडल ऑर्डर की कमर तोड़ दी. आखिरी 7 विकेट महज 23 रन पर गिर गए.
‘टी20 सिर्फ सिक्स लगाने का खेल नहीं’
रहाणे ने कहा, आजकल बैटर्स मैदान पर अच्छे दिखने के लिए बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन टी20 क्रिकेट सिर्फ सिक्स-चौकों का खेल नहीं है. हालात को पढ़ना और उसी हिसाब से खेलना ज़रूरी है. हमें उस वक्त सिंगल-डबल लेकर पारी को आगे ले जाना चाहिए था. विकेट फ्लैट नहीं था, बॉलर्स को मदद मिल रही थी. लेकिन हमने ज़रूरी धैर्य और गेम अवेयरनेस नहीं दिखाई.
रहाणे ने कहा, अभी टूर्नामेंट का आधा हिस्सा बचा है. टीम का कॉन्फिडेंस बना हुआ है. हम अपनी गलतियों को सुधार कर आगे बेहतर क्रिकेट खेलेंगे. अभी तो दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है, जब ड्रेसिंग रूम में जाऊंगा तो खुद को शांत रख कर टीम से बात करूंगा.
—————
दुबे
You may also like
job news 2025: पुलिस होमगार्ड के पदों के लिए निकली हैं भर्ती, इस तारीख तक करना होगा आपको आवेदन
वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर पाकिस्तान ने की टिप्पणी, भारत ने दिया ये जवाब
Royal Enfield Shotgun 650 – A Retro Cruiser with Modern Muscle and a 648cc Punch
क्या है PACL घोटाले का जयपुर कनेक्शन ? 32 साल पहले 1000 करोड़ में खरीदी गई 223 जमीनें, यहीं हुआ रजिस्ट्रेशन और FIR
76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर CM भजनलाल शर्मा की 5 बड़ी घोषणाएं