भोपाल, 11 मई . कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने रविवार को सारंगपुर विधानसभा के ग्राम खासपुरा पहुंचकर राजस्थान के जैसलमेर में तैनात सेना के दो वीर जवानों धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी और विजेन्द्र सिंह सोलंकी के परिजन से मुलाकात की. मंत्री टेटवाल ने जवानों के परिजन का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया और उन्हें नमन करते हुए उनके बेटों की वीरता और समर्पण से देश सेवा के लिए आभार व्यक्त किया.
मंत्री टेटवाल ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि उनके सम्मान का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने माता-पिता से कहा कि आपके दो बेटे सीमा पर देश की सेवा कर रहे हैं और तीसरा बेटा मैं हूं, जो प्रदेश में सेवा करते हुए हर सैनिक परिवार के लिए हमेशा उपस्थित हूँ. उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय सेना ने बार-बार यह सिद्ध किया है कि भारत शांति में विश्वास करता है, लेकिन किसी भी आक्रामकता का उत्तर देने में सक्षम है. हमारे जवानों ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से यह साबित किया है कि वे न केवल सीमा की रक्षा करते हैं, बल्कि देश की अस्मिता और सम्मान की भी रक्षा करते हैं.
मंत्री टेटवाल ने कहा कि सैनिकों के परिजन के प्रति हमारा कर्तव्य केवल सम्मान करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कृतज्ञता और सेवा का भी है. उन्होंने सारंगपुर क्षेत्र की वीरभूमि को नमन करते हुए कहा कि यहां की माटी ने ऐसे सपूत दिए हैं, जिन पर न केवल प्रदेश को, बल्कि पूरे देश को गर्व है. मंत्री टेटवाल ने यह भी कहा कि सैनिकों का सम्मान केवल समारोहों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उनके परिवारों को यह विश्वास दिलाना भी ज़रूरी है कि सरकार और समाज हर परिस्थिति में उनके साथ है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Buddha Purnima : क्रोध से प्रेम, पाप से पुण्य…! बुद्ध पूर्णिमा पर अपने प्रियजनों को शुभ कामनाएँ भेजें
पुंछ में पाकिस्तानी हमले में जुड़वां बच्चों की हुई थी मौत, परिजन बोले - एक तो बच जाता
India-Pak tension: पीएम आवास पर दो घंटे तक चली हाई लेवल बैठक, वायु सेना ने कहा ऑपरेशन सिंदूर जारी, रावलपिंडी तक कर दी....
क्या पाकिस्तान ने भारत के राफेल जेट को मार गिराया? एयर मार्शल एके भारती ने बता दिया सब कुछ
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?