मीरजापुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिगना थाना क्षेत्र के चड़ेरू-चौकठा गांव के सामने अप लाइन पर Monday को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 50 वर्षीय महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. घटना स्थल जिगना रेलवे स्टेशन से लगभग पांच सौ मीटर पूरब दिशा की है. सूचना मिलते ही जीआरपी विंध्याचल प्रभारी सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अनुसार, प्रारम्भिक जांच में सम्भावना जताई जा रही है कि महिला किसी मेल ट्रेन से गिरकर ट्रैक पर आ गिरी होगी. हादसे में महिला का सिर क्षत-विक्षत हो गया, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई. जीआरपी ने बताया कि मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है. घटना की जांच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Diwali Katha : समुद्र मंथन से लक्ष्मी, नरकासुर वध, श्रीराम की अयोध्या वापसी, वामन अवतार से जुड़ी सभी दीपावली की कथाएं जानें
अबूझमाड़ में क्या माओवादियों का 'अंतिम क़िला' ध्वस्त हो चुका है? क्या है यहां की कहानी
बड़े काम का हैं कढ़ी पत्ते का पानी, इसके सेवन` से मिलते हैं गजब के फायदे
'थामा' पब्लिक रिव्यू: हॉरर-कॉमेडी का मेल ठीक, लेकिन कहानी ने किया निराश
Namaz In Shaniwar wada: पुणे के शनिवारवाड़ा में नमाज अदा करने पर तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज, हिंदूवादी संगठनों ने जताया था आक्रोश