जींद, 1 मई . सफीदों उपमंडल के गांव रजाना कलां में बुधवार देर रात को एक व्यापारी द्वारा एकत्रित की गई करीब 700 एकड़ की पराली जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग में दी गई. सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा व सफीदों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू करने का प्रयास किया. आग इतनी भीषण थी कि कई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. गुरूवार को अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और व्यापारी को ढांढस पहुंचाया. वहीं व्यापारी ने भी मुआवजे की गुहार लगाई है.
उत्तर प्रदेश के शामली निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उसने गांव रजाना कलां में ठेके पर जमीन लेकर वहां पर करीब 700 एकड़ की पराली एकत्रित की हुई थी. जिसमें अज्ञात कारणों से रात्रि में आग लग गई. उसके मजदूरों व अन्य ग्रामीणों के साथ-साथ दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद कई घंटों में आग पर काबू पाया. इस घटना में उसे लाखों रूपयों का नुकसान पहुंचा है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा और एकात्मधाम के न्यासी मुकुल कानिटकर उज्जैन पहुंचे, महाकाल मंदिर में शंकराचार्य का किया पूजन
हरिद्वार में भारी बारिश से जलभराव, मेयर कार्यालय के पास पेड़ गिरा
भारत के पहले ट्रांसशिपमेंट पोर्ट 'विझिनजाम' का उद्घाटन कर बोले प्रधानमंत्री मोदी- केरल होगा वैश्विक समुद्री व्यापार का केंद्र
मनोरंजन क्रांति की अगुवाई करने के लिए तैयार है भारत: मुकेश अंबानी
आदर्श मध्य विद्यालय भद्रेश्वर में वार्षिक मूल्यांकन में अव्वल आने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित