कोरबा, 23 मई . कोरबा के कोहाड़ीया चारपारा निवासी अनिकेत (25 वर्ष) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अनिकेत को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है. उनका कहना है कि अगर समय पर उचित इलाज किया जाता, तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी.
वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि युवक को पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती किया गया था और उसका इलाज किया जा रहा था. अचानक से युवक की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने मांग की है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए और अस्पताल प्रबंधन को जवाबदेह ठहराया जाए. मृतक का भाई अनुराग यादव ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
अस्पताल प्रबंधन का जवाब
डॉ. गोपाल कंवर मेडिकल कॉलेज कोरबा ने शुक्रवार को कहा कि अगर गलती हुई होगी, तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टरों की टीम से युवक का पोस्टमार्टम कराया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. अब देखना यह होगा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या सामने आता है और अस्पताल प्रबंधन पर लगे आरोपों की सच्चाई क्या है¹.
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
आईएएस विनय चौबे की तबीयत फिलहाल स्थिर, रिम्स ने बनाई चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम
राज्य को जल्द मिलेगी पांच मेडिकल कॉलेजों की सौगात : मंत्री
हॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्म संवाद
अपराध विवेचना व चार्जशीट या पुलिस रिपोर्ट देने में पहली बार हाईकोर्ट ने तय की पुलिस की जवाबदेही
एसआईए ने आतंकी स्लीपर सेल और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करते हुए जम्मू में 18 स्थानों पर की छापेमारी, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद