रांची, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड शराब घोटाला मामले के आरोपित राज्य के वरीय आईएएस अधिकारी विनय चौबे की याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस दौरान न्यायाधीश जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को काउंटर एफिडेविट दायर करने का निर्देश दिया।
अब इस मामले में सुनवाई के लिए अदालत ने एक अगस्त की तारीख निर्धारित की है। कोर्ट ने शुक्रवार को एसीबी की उस हस्तक्षेप याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें एजेंसी ने अपना शपथपत्र वापस लेने का अनुरोध किया था।
विनय चौबे ने अपनी याचिका में एसीबी द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी और गिरफ्तारी को चुनौती दी है। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और सभी दंडात्मक कार्रवाई को रद्द किया जाए।
उल्लेखनीय है कि 20 मई 2025 को एसीबी ने शराब घोटाले से जुड़े मामले में विनय चौबे को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर कर लिया था। फिलहाल विनय चौबे न्यायिक हिरासत में हैं और राज्य सरकार के उन पर लगे गंभीर आरोपों को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
डेढ़ साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, जांच शुरु
पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई कर रहे थे मजदूर, तभी दिखी चमकदार चीज, गौर से देखा तो निकले सोने के सिक्के, फिर..
एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर की सामूहिक आत्महत्या
Thailand-Cambodia border dispute: भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी कर दी है ये एडवाइजरी
नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज में 20 लाख मांगने का आरोप