उदयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उदयपुर जिले के फुलवारी की नाल अभयारण्य में बुधवार देर शाम एक भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। यह घटना फलासिया पंचायत समिति के धरावण गांव स्थित अभयारण्य क्षेत्र में हुई। हमले में मोतीलाल (35) पुत्र भीमराज खराड़ी और मोहनलाल (40) पुत्र कालू खराड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों ग्रामीण अपने बैल को खोजने जंगल गए थे। इस दौरान अचानक भालू सामने आ गया और उस पर काबू पाने से पहले ही उसने हमला बोल दिया। ग्रामीण किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल हुए। उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया गया। दोनों के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।
पानरवा वन क्षेत्र के रेंजर राजेश ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।
घायल मोतीलाल ने बताया कि उनका बैल एक सप्ताह से घर नहीं लौटा था और वह उसे ढूंढने रोज जंगल जा रहे थे। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे बैल को खोजते समय भालू ने अचानक मोहनलाल पर हमला कर दिया। उन्हें बचाने की कोशिश में भालू ने मोतीलाल पर भी हमला किया, जिससे उनके सिर और कान पर चोट लगी। उन्होंने बताया कि शोर मचाने पर भालू भाग गया। मोतीलाल के हाथ और पैर में भी चोटें आईं और पैर पर 12 टांके लगे हैं।
फुलवारी की नाल अभयारण्य उदयपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित है और कोटड़ा, मामेर तथा पानरवा रेंज में फैला हुआ है। करीब 511 वर्ग किमी में फैले इस अभयारण्य में इस वर्ष हुई वन्यजीव गणना के दौरान 48 भालू दर्ज किए गए हैं। यहां की तीनों रेंज में लगभग 133 गांव भी बसे हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
जानिये क्या है मासिक धर्म और नाक की नथ का कनेक्शन इसे पहनने के हैं कई लाभ जाने महत्व`
बुरा समय आने से पहले छिपकली देती हैं ये संकेत जरूर जानें वरना बहुत पछताएंगे`
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 29 अगस्त 2025 : आज भाद्रपद शुक्ल षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर से पाए आराम, एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले`
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम`