इंदौर, 16 अप्रैल . जल संरक्षण और स्वच्छता को समर्पित जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बुधवार को जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीर कराडिया और डकाच्या का भ्रमण किया. इस अभियान के तहत डकाच्या स्थित प्राचीन शिव मंदिर बावड़ी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. बावड़ी की साफ-सफाई कर जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया गया. इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने बावड़ी के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य हेतु तीन लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की.
श्रीराम मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम
अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीर कराडिया के श्रीराम मंदिर परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. मंत्री सिलावट ने स्वयं ग्रामीणों के साथ मिलकर साफ-सफाई कर स्वच्छता का महत्व बताया. ग्रामीणों को साफ-सफाई, जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए प्रेरित किया गया. सिलावट ने मौके पर उपस्थित शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान भी किया. उन्होंने ग्रामीणों से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस अवसर पर सरपंच दीपक पटेल, सुखलाल मांसरे, दिनेश मांगरोला, अर्जुन ठाकुर, नीरज पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे.
शासकीय महाविद्यालय सांवेर को सौगात, 352 लाख रुपये की स्वीकृति, छह नए कक्षों का होगा निर्माण
सांवेर क्षेत्र के शैक्षणिक विकास और विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा शासकीय महाविद्यालय सांवेर को एक और महत्वपूर्ण सौगात दी गई है. मंत्री सिलावट की पहल पर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 352 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसके अंतर्गत हाल ही में निर्मित महाविद्यालय भवन के ऊपर अतिरिक्त छह कक्षों का निर्माण किया जाएगा. इस स्वीकृति से महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए और अधिक शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे शिक्षा का स्तर और वातावरण और भी सुदृढ़ होगा.
मंत्री तुलसीराम सिलावट का सदैव प्रयास रहा है कि सांवेर क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ समस्त आधारभूत सुविधाएँ इसी महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध हों. उनके निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि महाविद्यालय ने हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित शैक्षणिक गुणवत्ता नैक मूल्यांकन में ‘बी प्लस’ ग्रेड प्राप्त कर सांवेर का नाम रोशन किया है. यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे सांवेर क्षेत्र एवं जिले के लिए गौरव का विषय है.
महाविद्यालय प्रशासन, प्राचार्य डॉ. बी.एस. मक्कड़, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आशीष जैन, समस्त महाविद्यालय परिवार तथा विद्यार्थियों ने इस सौगात के लिए मंत्री सिलावट का हृदय से आभार व्यक्त किया. प्राचार्य डॉ. मक्कड़ ने कहा कि इस स्वीकृति से महाविद्यालय के विकास कार्यों को और गति मिलेगी तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतरीन सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी.
तोमर
You may also like
Donald Trump ने जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ में बोल दी बड़ी बात, कहा- आपके जैसा दुनिया में कोई नहीं...
RR vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: संजू सैमसन या ऋषभ पंत, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Rajasthan Politics: 28 अप्रैल को जयपुर आ रहे राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस में हो सकता हैं बड़ा बदलाव, पायलट को मिल सकती हैं....
'केसरी चैप्टर 2' सिर्फ फिल्म नहीं, एक अधूरा हिसाब और इंसाफ है: अक्षय कुमार
आईपीएल 2025 : रोहित शर्मा ने वापस हासिल की लय, जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएंगे- मार्क बाउचर