Next Story
Newszop

गुरुग्राम: सनातन धर्म में है धार्मिक ग्रंथों की एक समृद्ध परंपरा: मनोहर लाल

Send Push

-हमारे सामाजिक उत्थान में संत महात्माओं का है विशेष स्थान-केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री ने पटौदी के आश्रम हरिमंदिर संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में की शिरकत

गुरुग्राम, 6 अप्रैल . केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे सनातन धर्म में धार्मिक ग्रंथों की एक समृद्ध परंपरा रही है. धार्मिक ग्रंथों में जो शिक्षा दी गयी है, उसे समझना सभी के लिए सरल नहीं है. इस स्थिति में हमारे संत महात्मा ही हैं जो हमारे पथ प्रदर्शक होते हैं. जो हमें बताते हैं कि हमारे सामाजिक स्तर के उत्थान के लिए समाज में हमें किस प्रकार का आचरण करना चाहिए. यह बात उन्होंने शनिवार देर शाम को पटौदी स्थित आश्रम हरि मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम में कही.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जो संकल्पना की है. जनजागरण के तहत उसमें निरन्तर आमजन का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का पथ प्रदर्शक बने, हम सभी को अपने सामूहिक प्रयासों से देश को उस स्तर तक लेकर जाना है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विश्व गुरु बनने के लिए आर्थिकी महत्वपूर्ण नहीं है. उससे ज्यादा जरूरी है कि उस देश के लोगों का सामाजिक जीवन में आचरण कैसा है. जिसका मार्ग हमारे गुरुओं के सानिध्य से निकलता है.

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान उपस्थितजन से जाति व्यवस्था से हटकर हरियाणा एक- हरियाणवी एक के ध्येय के साथ आगे बढऩे का आह्वान भी किया.

समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ऋषि मुनियों की धरती है. यहां का कण कण हमें निरन्तर नई प्रेरणा देते हुए हमारा पथ प्रदर्शन करता है. कार्यक्रम में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जब भी कोई व्यक्ति अपने मार्ग से भटकता है तो वह हमारे गुरु ही हैं जो हमारा मार्गदर्शन कर पुन: हमें सही राह दिखाते हैं.

इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी धर्मदेव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, बडख़ल से विधायक धनेश अदलखा, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, महेंद्रगढ़ से विधायक कंवर सिंह, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, गुरुग्राम की मेयर राज रानी मलोहत्रा, यमुनानगर से मेयर सुमन बहमनी, डीसी अजय कुमार, चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर मीतू धनखड़, गुरुग्राम भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, पटौदी भाजपा के जिला अध्यक्ष अजित यादव सहित काफी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए आश्रम के भक्त उपस्थित थे.

Loving Newspoint? Download the app now