बिजनौर, 01 मई . चांदपुर थाना क्षेत्र में युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से नकदी, मोबाइल, आधार और एटीएम कार्ड सहित वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद हुई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि 30 अप्रैल को चांदपुर नगर के अंबेडकर चौक स्थित मोबाइल दुकान पर लूट की घटना हुई. एक युवक रिचार्ज कराने के बहाने आया और मौका पाकर दुकानदार सुहैल नूर की आंखों में मिर्ची पाउडर झोक दिया. इसके बाद वह गल्ले से नकदी निकालकर फरार हो गया.
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस ने बगवाड़ा निवासी फरमान,मुझ्जमिल और अयान को पकड़ा. दोनों युवक मोहल्ला सराय रफी के निवासी है. पूछताछ में तीनों ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपियों के पास से 7,050 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, तीन एटीएम कार्ड और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं.
जांच में यह सामने आया कि फरमान और मुझ्जमिल पर पहले से कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें अपहरण, जानलेवा हमला, मारपीट और धोखाधड़ी शामिल हैं. अयान की भूमिका भी मुख्य रूप से सक्रिय रही. पुलिस अब इस गिरोह की पूर्व आपराधिक गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है.
—————-
/ नरेन्द्र
You may also like
दूसरे चार्जर से स्मार्टफोन चार्ज करना क्यों है खतरनाक? जानें वो वजहें जो आपको हैरान कर देंगी 〥
Android फोन में क्यों दिया जाता है ये छोटा छेद, ज्यादातर लोगों को नहीं होता पता, आपने दिया ध्यान 〥
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को मिला चीन का समर्थन, चीनी राजदूत ने कहा - हम आपके साथ ...
Nokia का धमाका! 300MP कैमरा, 7100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन, जानें फीचर्स 〥
'क्राइम और क्रिमिनल्स को पकड़ने में मदद करने वालों' को अमेरिका में मिलते हैं मोटे पैसे, आप कैसे कर सकते हैं ये काम