—काशी कोतवाल बाबा काल भैरव का भी किया दर्शन-पूजन
वाराणसी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को धर्म नगरी काशी पहुंचे। यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ व ‘काशी कोतवाल’ बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन किया। श्रावण मास में मुख्यमंत्री योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वर्णमंडित गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर देश और प्रदेश में लोक कल्य़ाण की कामना की। सीएम योगी ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर में भी विधि विधान से पूजा-अर्चना की।
—सीएम ने बाबा के भक्तों का किया अभिवादन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचने पर जलाभिषेक करने आए भक्तों का अभिवादन किया। वहीं, सीएम को देखकर बाबा के भक्तों ने भी हर-हर महादेव का जयकारा लगाया। गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर, जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे श्रावण मास में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। भक्तों की हर सुविधा का ध्यान रखा जाए। भक्तों की सुरक्षा और सुगम दर्शन सरकार की प्राथमिकता है। दर्शन-पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, विधायक सुशील सिंह, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा˚
इन कामों को करने से रूठ जाती हैं मां लक्ष्मी, फिर लाख कोशिशों के बाद भी नहीं आती बरकत˚
इंदौर में सास ने बहू पर चरित्र पर सवाल उठाए, मामला कोर्ट तक पहुंचा
वीडियो राशिफल में देखे बुध के अस्त होने से मिथुन, धनु और मीन राशि वालों टूटेगा मुसीबतों का पहाड़, जाने किस-किस को बरतनी होगी सावधानी
अब मैं अब एक लड़की हूं, वह मुझसे शादी करेगा जबरन लड़की बनाए गए मुस्लिम युवक की आपबीती सुनकर दंग रह जायेंगे आप˚