Next Story
Newszop

सोनीपत: ग्रामीणों को बीमा योजनाओं की जानकारी देने को शिविर का आयोजन

Send Push

सोनीपत, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार की वित्तीय समावेशन नीतियों को ज़मीनी स्तर तक

पहुंचाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गांव अटेरना में एक जागरूकता शिविर आयोजित

किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,

सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से परिचित कराना

था।

सोनीपत के राई ब्लॉक स्थित अटेरना गांव में पंजाब नेशनल बैंक

के लीड बैंक कार्यालय, पानीपत सर्कल कार्यालय और आरोह फाउंडेशन के सहयोग से बुधवार

को जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पद्मश्री कवल सिंह चौहान और

एसएलबीसी हरियाणा के डीजीएम जोगिन्द्र सिंह शामिल हुए।

शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

(पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना

(एपीवाई) की जानकारी दी गई। डीजीएम जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि इन योजनाओं की शुरुआत

9 मई 2015 को प्रधानमंत्री द्वारा की गई थी, जिनका उद्देश्य समाज के गरीब और वंचित

वर्ग को किफायती वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि नामांकन और दावों की प्रक्रिया को डिजिटल

और सरल बनाया गया है, जिससे पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता मिल सके। डिजिटल जन सुरक्षा

पोर्टल से अब नागरिक बिना बैंक शाखा जाए बीमा में शामिल हो सकते हैं। शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत

210 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान डिजिटल धोखाधड़ी की 6 शिकायतें आरबीआई प्रकोष्ठ को

भेजी गईं और दो का मौके पर ही समाधान किया गया। आरबीआई अधिकारियों ने डिजिटल सुरक्षा

पर भी जागरूकता बढ़ाई। इस अवसर पर पानीपत सर्कल प्रमुख अभय सिंह, एलडीएम सोनीपत हरीश

वर्मा, एलडीएम पानीपत राजकुमार, गांव के सरपंच रविन्द्र समेत बैंक अधिकारी उपस्थित

रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now