– सेमीफाइनल मुकाबले में मणिपुर को 5-3 से हराया, पंजाब से होगी फाइनल में भिंड़त
भोपाल, 13 अप्रैल . उत्तरप्रदेश के झांसी में आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष नेशनल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को मणिपुर को 5-3 से हराकर मध्य प्रदेश की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया है. अब फाइनल में मध्य प्रदेश की टीम की पंजाब की टीम से भिड़ंत होगी. मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरी हॉकी टीम को इस शानदार प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि यह जीत टीम के खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम, ऊर्जा और समर्पण का प्रतिफल है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि फाइनल मुकाबले में भी हमारे खिलाड़ी इसी जोश और जज्बे के साथ खेलकर प्रदेश और देशवासियों का दिल जीतेंगे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की हॉकी टीम ने राज्य का मान बढ़ाया है और यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं को खेलों में आगे आने के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने टीम के कोच और सहयोगी स्टॉफ को भी इस सफलता के लिए बधाई दी है.
झांसी में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश पुरूष हॉकी और मणिपुर की टीम के मध्य रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें मध्य प्रदेश हॅाकी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर 5-3 से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की ओर से 5वें मिनिट में युसुफ अफ्फान ने पेनाल्टी कार्नर से पहला गोल किया, जबकि 7वें मिनिट में अली अहमद ने फील्ड से दूसरा गोल किया. इसी तरह 15वें मिनिट में अली अहमद ने फील्ड से तीसरा, 34वें मिनिट में युसुफ अफ्फान ने फील्ड से चौथा और 49वें मिनिट में मोहम्मद जैद ने पेनाल्टी कार्नर कर पांचवां गोल किया. वहीं, मणिपुर टीम की ओर से 47वें मिनिट में रबिचंद्र सिहं ने पेनाल्टी कार्नर कर पहला गोल किया, जबकि 50वें मिनिट में चिंगलेंसाना सिंह ने पेनाल्टी कार्नर से दूसरा और 53वें मिनिट में दीपू सिंह ने फील्ड से तीसरा गोल किया.
प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मध्य प्रदेश टीम के सभी हॉकी खिलाड़ियों के खेल का सहराहना कर उन्हें फायनल मुकाबले में शानदार खेल प्रदर्शन कर विजेता बनने की आशा व्यक्त कर अपनी शुभकामनाऐं दी है. खेल संचालक राकेश कुमार गुप्ता ने मध्य प्रदेश हॉकी टीम को ऐतिहासिक जीत पर बहुत-बहुत बधाई दी है. उन्होंने मणिपुर पर 5-3 से दर्ज जीत को गौरव का क्षण बताया है. उन्होंने कहा कि इस जीत से मध्य प्रदेश हॉकी को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने सभी खिलाड़ियो की सराहना कर फाइनल मैच के लिए शुभकामनाऐं प्रेषित की है.
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश हॉकी टीम में मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी के 14 खिलाड़ी है. मध्य प्रदेश टीम का प्रशिक्षण शिविर प्रतियेागिता के पूर्व भोपाल स्थित राज्य खेल अकादमी में लगाया गया था. मध्य प्रदेश के इस एतिहासिक प्रदर्शन में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षण समीर दाद और सहायक प्रशिक्षक लोकेन्द्र शर्मा, हबीब हसन की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. इन्होने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में अहम भूमिका निभाई थी.
तोमर
You may also like
फरीदाबाद में AC सर्विस के बाद भयानक विस्फोट, लाखों का नुकसान
वियतनाम में बड़े देह व्यापार का भंडाफोड़, एयरहोस्टेस शामिल
छह साल बाद टी-20 मुंबई लीग की वापसी, 2800 से अधिक खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण
मुर्शिदाबाद प्रशासन पूरी तरह फेल, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें ममता बनर्जी : सुकांत मजूमदार
भाजपा ने प्रदेश भर में बूथ स्तर पर मनाई आम्बेडकर जयंती