बेलफास्ट, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऑर्ला प्रेंडरगास्ट (नाबाद 67 रन) की एक और शानदार पारी की बदौलत आयरलैंड ने सोमवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को चार विकेट से हराकर दो मैचों की वनडे सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली। इससे पहले आयरिश टीम ने टी20 सीरीज़ में भी ज़िम्बाब्वे का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था।
ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन एक बार फिर उनकी शीर्ष क्रम की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। 17वें ओवर तक स्कोर 54/4 हो गया। ऐसे में कप्तान चिपो मुगेरी (56) और मोडेस्टर मुपाचिक्वा (45) ने पारी को संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए 94 रनों की अहम साझेदारी की।
हालांकि एक बार इस जोड़ी के टूटने के बाद ज़िम्बाब्वे की पारी फिर से ढह गई। टीम 148/4 से 178 रन पर ढेर हो गई। आयरलैंड के लिए अलाना डैलजेल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि लारा मैकब्राइड ने 3 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। पावरप्ले के अंदर ही सारा फोर्ब्स और एमी हंटर सस्ते में आउट हो गईं। लेकिन कप्तान गैबी लुईस (44) और प्रेंडरगास्ट ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़ते हुए पारी को संभाला।
गैबी लुईस भले ही अपने अर्धशतक से चूक गईं, लेकिन प्रेंडरगास्ट ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 72 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ दोनों खिताब भी अपने नाम किए।
संक्षिप्त स्कोर:
ज़िम्बाब्वे: 178 ऑलआउट (49.1 ओवर) – चिपो मुगेरी 56, मोडेस्टर मुपाचिक्वा 45; अलाना डैलजेल 4/36, लारा मैकब्राइड 3/22
आयरलैंड: 182/6 (38.5 ओवर) – ऑर्ला प्रेंडरगास्ट 67*, गैबी लुईस 44; लोरेन त्शुमा 4/35
परिणाम: आयरलैंड ने यह मैच 4 विकेट से जीता और सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
इस मुस्लिम देश कीˈ लड़कियां भारतीय मर्दों से शादी करने के लिए लगी हैं कतार में वजह पाकिस्तान या इंडोनेशिया नहीं बल्कि ये है…
ICC रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज की बादशाहत हुई अब खत्म, इंग्लिश खिलाड़ी का नंबर-1 के सिंहासन पर हुआ कब्जा
गुर्जर समाज ने खोला मोर्चा! नरेश मीणा के खिलाफ किया बड़ा ऐलान, सड़कों पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
अखिलेश ने 'ऑपरेशन महादेव' पर पूछा सवाल, पीएम मोदी बोले- 'अंजाम तक पहुंचाए गए पहलगाम के गुनहगार'
प्रधानमंत्री मोदी का राहुल गांधी को जवाब, 'दुनिया के किसी भी नेता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नहीं रुकवाया'