– विंध्य एसोसिएशन ऑफ़ वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में शामिल हुए उप Chief Minister शुक्ल
भोपाल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के विकास के साथ ही शहरवासियों को भी आगे बढ़ना होगा. यहां की प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करने के लिए जो विविध आयोजन हो रहे हैं, उससे आने वाले दिनों में उनके विकास के साथ ही समाज का भी विकास होगा.
उप Chief Minister शुक्ल शुक्रवार की रात रीवा में विंध्य एसोसिएशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करते हैं, हाट बाजार के आयोजन ने इस बात की प्रामाणिकता सिद्ध कर दी है.
उन्होंने कहा कि अवार्ड समारोह में Madhya Pradesh की पहली महिला एवरेस्ट विजेता मेघा परमार की उपस्थिति इसे और भी बेहतर बना रही है. मेघा जी ने विपरीत परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करते हुए एवरेस्ट विजेता बनीं. उन्होंने आज के आयोजन में व्यावहारिक रूप से देश की विविधता के साथ ही रीवा के हाट बाजार आयोजन की चर्चा की, जिसे लोगों ने बड़े मनोभाव से सुना. कार्यक्रम में हाट बाजार आयोजन में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आधा वर्ल्ड कप खत्म... अब टीम इंडिया कैसे खेलेगी सेमीफाइनल, सामने है सिर्फ ये एक रास्ता, इन टीमों से खतरा
क्या अमेरिका में पढ़ना फायदे का सौदा है? डिग्री के ROI और जॉब मार्केट ट्रेंड से समझें
दीपावली से पहले चंडीगढ़ के बाजार में खरीदारों की भारी भीड़
राजद-कांग्रेस का मुसलमानों को मुख्यधारा से वंचित रखना एजेंडा रहा: गुलाम अली खटाना
October 18, 2025 rahsifal: सूरज की तरह चमकेगी इन जातकों की किस्मत, ऐसा रहेगा दिन