Next Story
Newszop

बाढ़ के समय किसी भी तरह की नहीं होगी कोई समस्या : स्वतंत्र देव

Send Push

हमीरपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को उप्र के हमीरपुर जिले में बाढ़ की जद में आने वाले ग्रामों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से रूबरू हुए। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पौधे भी रोपित किए।

हमीरपुर में लगातार बांधों से पानी छोड़े जाने से यहां यमुना और बेतवा नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा था लेकिन अब दोनों नदियों का जलस्तर घटने लगा है। जलशक्ति मंत्री ने आज बाढ़ के संभावित मेरापुर, भिलावां, केसरिया का डेरा, भोला का डेरा, डिग्गी आदि इलाकों का निरीक्षण किया। ये इलाके बाढ़ की जद में आते हैं। मंत्री ने संबंन्धित अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि बाढ़ को देखते सभी स्तर पर तैयारियां पूरी रखी जाएं। ताकि बाढ़ के समय आम लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और कहा कि बाढ़ के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या पैदा नहीं होगी। मंत्री ने मेरापुर पंप कैनाल एवं उससे लगी पिचिंग के साथ ही रमेड़ी पंप कैनाल का भी निरीक्षण किया। रमेड़ी पंप कैनाल परिसर में मंत्री ने पौधे भी रोपित किए। इस मौके पर जिलाधिकारी घनश्याम मीना, एसपी डाॅ. दीक्षा शर्मा, सदर विधायक डाॅ. मनोज प्रजापति, एडीएम फाइनेंस, एसडीएम सदर सुकुमा प्रसाद विश्वकर्मा, अधिशाषी अभियंता मौदहा बांध दिनेश कुमार, नगर पालिका परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष कुलदीप निषाद व सिंचाई विभाग के अधिकारी के अलावा भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now