अगली ख़बर
Newszop

डीए में भी मुख्यमंत्री ने किया 1 प्रतिशत की हेरा फेरी : डॉ सिकंदर

Send Push

शिमला, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉ सिकन्दर कुमार ने कहा कि डीए की घोषणा में भी Chief Minister ने एक प्रतिशत का हेर फेर कर दिया. Chief Minister को पता है कि उन्होंने Himachal Pradesh की वित्तीय स्थिति गंभीर कर दी है और वित्त विभाग को वेंटिलेटर तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी है.

उन्‍होने कहा कि बुधवार को Chief Minister ने 01.07.2023 से 3 प्रतिशत डीए वृद्धि (कुल डीए 45 प्रतिशत) की घोषणा की है, जबकि केंद्र सरकार ने 01.07.2023 से 4 प्रतिशत (कुल डीए 46 प्रतिशत) की वृद्धि की थी. राज्य सरकार के इस निर्णय से कर्मचारी 01.07.2023 से देय डीए से वंचित हो गए हैं. इसमें सीधा-सीधा दिखाई देता है कि Chief Minister ने एक प्रतिशत कर्मचारियों का हक छीन लिया है, उनकी मंशा ही नहीं है कि वह कर्मचारी के बारे में सोचे.

उन्होंने कहा कि Chief Minister ने तो यह भी कह दिया कि Himachal Pradesh में कर्मचारियों की संख्या ज्यादा है इससे साफ होता है कि कर्मचारी रखने में भी Chief Minister परहेज कर रहे हैं. कहां गई Chief Minister की वह घोषणा की वह पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां देंगे और 5 साल में 5 लाख. Chief Minister केवल एक ही चीज में विश्वास रखते हैं रिंप्लॉयमेंट, जिससे न कर्मचारी रखे जाएंगे और युवा भी नौकरी के अधिकार से वंचित रहेंगे. इस निर्णय से तो जिन कर्मचारियों की पदोन्नति होनी है उसपर भी ग्रहण लग गया है.

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की तीन किश्तें ( 01.07.2023 से 4%, 01.01.2024 से 4%, 01.07.2024 से 3%, कुल 11%) देय हैं . यह भी सत्य है कि सरकार ने दिनांक 01.07.2022 व 01.01.2023 को देय महंगाई भत्ते के एरियर का अब तक भुगतान नहीं किया है. प्रदेश की वित्तीय स्थिति के दृष्टिगत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करने में विलम्ब हो रहा है.

उन्होंने कहा कि Chief Minister हर बात पर कहते हैं कि हिमाचल की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है अगर आपसे प्रदेश नहीं चलता तो आप गद्दी छोड़ दीजिए Indian जनता पार्टी सत्ता चलाएगी और वित्त स्थिति भी ठीक करेगी.

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें