सिरसा, 15 अप्रैल . विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि गांव चौटाला में भारत स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर ने पूरे भारत के दर्शन करवा दिए. अर्जुन चौटाला मंगलवार को गांव चौटाला के पीएमश्री स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम में पिछले चार दिनों में आयोजित की गई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए. प्रतियोगिताओं में हरियाणा ओवर ऑल प्रथम, ईस्टर्न रेलवे द्वितीय तथा राजस्थान को तृतीय स्थान मिला.
इस अवसर पर बाहर से आए प्रतिभागियों ने अपने अनुभव सबके साथ सांझे किए. प्रतिभागियों ने चौटाला गांव से मिले प्रेम और सेवा भाव को अविस्मरणीय बताया. स्टेट बीएसजी कमिश्नर आईएएस मनी राम शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया ने सफल आयोजन सभी को बधाई दी.
आयोजक विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र कुमार ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकीकरण के संदेश को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. उन्होंने चौटाला गांव के स्कूलों एवं शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सहयोग की अपील की गई.
कार्यक्रम के नोडल डीओसी डॉ. इंद्रसैन एवं जिला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चौटाला के सभी स्कूलों के स्टाफ व सिरसा स्काउट्स व गाइड टीम की सराहना की. एसटीसी हरियाणा एलएस वर्मा ने सिरसा को तीसरा शिविर आयोजित करने पर बधाई दी और कहा यह सिरसा के लिए एक वल्र्ड रिकॉर्ड है .
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
Health Tips: सुबह नाश्ते से पहले ब्रश करना क्यों सही नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय'
Heart Attack Early Sign: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर के इन 5 हिस्सों में होता है दर्द. समय रहते हो जाए सावधान
क्या मां गंगा का धरती से लौटने का समय निकट है? जानें भविष्यवाणियों के बारे में
मोबाइल खरीदने आए व्यक्ति ने पिस्टल निकाली, दुकानदार ने तुरंत किया जवाब
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी