सोनीपत, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन
मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने जींद रोड बाईपास पर श्री कृष्ण आदर्श गौशाला का शिलान्यास
किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में भी हमें गौमाता को नहीं भूलना
चाहिए। उन्होंने मंत्री कोटे से गुरुवार को गौशाला निर्माण हेतु 21 लाख रुपये देने
की घोषणा की।
डॉ. शर्मा ने कहा कि बचपन से ही उनके संस्कारों में गौसेवा
रही है और आज भी वे उसी भावना से प्रेरित होकर कार्य करते हैं। उन्होंने जनता से अपील
की कि केवल सरकार ही नहीं, समाज को भी आगे आकर गौसेवा में योगदान देना चाहिए। तभी गौमाता
सड़कों की बजाय घरों और गौशालाओं में रहेंगी।
मंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गौशालाओं को आत्मनिर्भर
बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। बिजली दर 8 रुपये से घटाकर 2 रुपये प्रति
यूनिट की गई है। पिछली सरकारों के मुकाबले बजट भी 2 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये
कर दिया गया है। सौलर प्लांट लगाने पर सरकार 90 प्रतिशत अनुदान दे रही है।
उन्होंने गाय के दूध को स्वास्थ्यवर्धक और गोबर-मूत्र को प्राकृतिक
खेती के लिए वरदान बताया। उन्होंने किसानों से रासायनिक खेती छोड़ प्राकृतिक खेती अपनाने
की अपील की ताकि भावी पीढ़ी स्वस्थ रह सके। इस अवसर पर डॉ. रीटा शर्मा सहित कई समाजसेवी,
पार्षद और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गौसेवा और स्वदेशी खेती को बढ़ावा
देने की अपील की गई।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
'भविष्य में नहीं लड़ूंगा कोई चुनाव', केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव का बड़ा ऐलान
बांग्लादेश: छात्र सोहाग की हत्या से ढाका में भड़का जन-आक्रोश, बीएनपी कार्यकर्ताओं पर लिंचिंग का आरोप
Crime:सड़क पर अर्धनग्न कर घिनौनी हरकत; दिव्यांग के साथ दो लोगों ने जो किया उसे देख खौल उठेगा आपका भी खून', VIDEO वायरल
रोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद '
हल्द्वानी में चार अगस्त से बोर्ड की सुधार परीक्षा, 19,106 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा