ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एंपलाइज फेडरेशन की बैठक आयोजित
हिसार, 17 अप्रैल . ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी एंपलाइज फेडरेशन की बैठक
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ कार्यालय में
हुई. बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अनिल मल्होत्रा ने की जबकि संचालन सचिव अजमेर सिंह
ने किया. बैठक में राज्य के सभी विश्वविद्यालय की यूनियन के प्रधान, महासचिव व अन्य
पदाधिकारियों ने भाग लिया.
बैठक में सर्वसम्मति से गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान
एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के प्रधान विपिन वधवा को ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी
एंपलाइज फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया. संदीप झुरिया को सचिव नियुक्त गया हैं.
गुरुवार काे हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान अनिल मल्होत्रा ने अपने कार्यकाल की समीक्षा रखी.
नवनियुक्त चेयरमैन विपिन वधवा ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी कार्यकाल में
सभी विश्वविद्यालयों की बैठक करके सभी मांगों पर विचार विमर्श किया जाएगा. उन्होंने
कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की समस्या को प्राथमिकता के साथ लेते हुए उनको पूरा किया
जाएगा.
बैठक में पूर्व चेयरमैन राज कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान कुलवंत मलिक, पूर्व
महासचिव सुरेश कुमार, विवेक त्यागी, कोषाध्यक्ष डॉ विजय पाल, उपप्रधान ज्ञान सिंह,
कार्यकारिणी सदस्य, आशा बाल्यान, नैनी देवी, सुभाष हुडा, उपप्रधान धर्मेंद्र शर्मा,
पीजीआई संघ के प्रधान वजीर सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान संजय सिंहमार, लुवास, हिसार के प्रधान
दयानंद सोनी, जीजेयू के पूर्व प्रधान इंद्राज भारती, उपप्रधान दीपक जांगड़ा, महासचिव
सुशील कुमार, पुनीत खुराना, सुनील कौशिक, प्रेस सचिव मुकेश तंवर, अनिल जांगड़ा, संदीप
मजोका व अशोक रोहिल्ला उपस्थित रहें.
/ राजेश्वर
You may also like
गुवाहाटी में ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार
निर्देशक अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर दिए बयान के लिए मांगी माफ़ी
राजस्थान : कांग्रेस नेता खाचरियावास पर ईडी कार्रवाई को मंत्री जोगाराम पटेल ने ठहराया सही, बोले 'मामला पुराना, जांच द्वेषपूर्ण नहीं”
डेविड वार्नर एमएलसी 2025 में सिएटल ऑर्कास के लिए खेलते नजर आएंगे
एविडेंस-बेस्ड पॉलिसी निर्माण और प्रभावी शासन को बढ़ावा देने के लिए 'डेटा यूजर्स' कॉन्फ्रेंस का आयोजन