हल्द्वानी, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में सिटी बस सेवा के लिए विभागीय कवायद अंतिम चरण में है। यह सेवा 21 जुलाई से शहर के छह मार्गों पर शुरू होने जा रही है। इसके तहत उद्घाटन के दिन छह रूटों पर करीब 30 बसें दौड़ाने की तैयारी है।
ज्ञात हो कि स्थानीय लोग लंबे समय से सिटी बस सेवा शुरू होने के इंतजार में हैं। वर्तमान में शहर में एक छोर से दूसरे पर जाने के लिए ईं रिक्शा और टेंपो के अलावा अन्य सस्ता विकल्प नहीं होने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ती है।
यहां तक कि काठगोदाम से पंचायत घर के 15 से 18 किलोमीटर में दो से तीन बार ई-रिक्शा या टेंपो बदलता पड़ता है। कई अन्य रूटों पर भी यही स्थिति है। ऐसे में 21 जुलाई से सिटी बस सेवा शुरू होने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब तक हुए
आवेदन और जारी परमिट के अनुसार करीब 25 से 30 बसों का संचालन पहले दौर में हो सकेगा। ऐसे में किसी रूट पर 4 तो किसी पर 7 बसें चलेंगी। हालांकि यह संख्या आने वाले दिनों में दोगुनी करने की तैयारी है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
3rd Test: वॉशिंगटन ने सुंदर गेंदबाजी से इंग्लैंड को दिया डबल झटका,टीम इंडिया की कराई वापसी
भारत की आंतरिक कमजोरियों की पड़ताल करना आचार्य शत्रुघ्न प्रसाद की चिंता के केन्द्र में था : आरिफ मोहम्मद खान
कांवड़ मेला: हरिद्वार में ड्रोन और मोटर बोट से एसडीआरएफ की कड़ी निगरानी, शिवभक्तों की सुरक्षा बढ़ी
विद्युत विभाग की टीम पर हुए हमले के दो आरोपित गिरफ्तार
लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराना पड़ा भारी, तीन गिरफ्तार