गौतमबुद्ध नगर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के सेक्टर 90 के पास Saturday की सुबह एक कंपनी में काम करने के लिए पैदल जा रही युवती को एक बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए कुचल दिया. उसे अत्यंत गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सुजाता (19) आज पूर्वाह्न लगभग 9 बजे सेक्टर 90 स्थित एक कंपनी में काम करने के लिए पैदल जा रही थी. एक बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सेक्टर 90 के पास उसे टक्कर मार दिया. उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतका के भाई आकाश की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

आचार्य चाणक्य की दृष्टि: स्त्री और धन का महत्व

महिला कोˈ सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन﹒

ये हैˈ 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश﹒

कोलेस्ट्रॉल केˈ टुकड़े टुकड़े कर देगी ये खास चीज़े, नसों से खुद बाहर आ जायेगा कोलेस्ट्रॉल﹒

मैदान मेंˈ एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटा तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होश﹒





