Next Story
Newszop

मड़ई मस्जिद विवाद को लेकर कलेक्टर की पोस्ट डिलीट, बजरंगदल ने की 24 घण्टे में कलेक्टर हटाने की मांग

Send Push

जबलपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । मड़ई मस्जिद मामले में कलेक्टर द्वारा अपने एक्स हैंडल एवं फेसबुक पर दिए गए स्पष्टीकरण की पोस्ट को लेकर बजरंग दल ने तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बजरंग दल का कहना है जो मामला न्यायालय में है एवं जिसमें आगामी दिनांक में पेशी है, इसका निर्णय कलेक्टर ने पोस्ट के माध्यम से वायरल कैसे कर दिया। इस प्रकार की कार्रवाई से न्यायालय प्रक्रिया पर सवाल उठ रहा है।

इस मामले को लेकर बजरंग दल ने सोमवार 14 जुलाई से व्यापक प्रदर्शन की चेतावनी दी है, जिसमें 14 जुलाई को कलेक्टर का अर्थी जुलूस मड़ई व्हीकल मार्ग सरस्वती स्कूल से बस स्टैंड तक निकाला जाएगा। इसके बाद 15 जुलाई को जबलपुर विभाग अंतर्गत सभी 41 प्रखंडों में पुतला दहन किया जाएगा। इतने के बाद भी अगर 24 घंटे के अंदर कलेक्टर जबलपुर का स्‍थानान्‍तरण नहीं किया गया तो 16 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) जबलपुर महानगर बंद का आह्वान करेगा।

दरअसल, इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि यह विवाद व्हीकल मड़ई स्थित अवैध स्थल पर बनी मस्जिद से संबंधित है। इसमें मुख्य विवाद यह है कि मस्जिद जिस भूमि पर बनी हैं वह भूमि गायत्री बाल मंदिर के नाम पर दर्ज है, जिसका खसरा न.169 है। जो कि रिकार्ड में सन् 1975 से दर्ज थी। लेकिन इस खसरे की भूमि पर मस्जिद बनी हुई हैं, जबकि मस्जिद वक्फ के नाम पर मात्र 1000 वर्ग फुट भूमि रिकार्ड में दर्ज है। जिसका खसरा न.165 हैं जोकि नक्शा अनुसार जहाँ वर्तमान में मस्जिद बनी है। उससे 40 मीटर की दूरी पर है। इस प्रकार यह मस्जिद गायत्री बाल मंदिर की भूमि पर बनी हुई है। इसी के चलते मस्जिद पक्षकार द्वारा हाईकोर्ट में WP/21354/2024 केस लगाया गया। परंतु कागज नहीं होने के कारण मामला स्वतः वापस ले लिया गया।

वक़्फ़ के नाम पर मात्र 1000 वर्ग फुट भूमि रिकॉर्ड में दर्ज है परंतु यह मस्जिद लगभग 3000 वर्ग फुट पर अवैध रूप से बनी है, जिसमें दुकानें बनी है तथा मस्जिद की आड़ में अवैध मदरसे का संचालन हो रहा है। मस्जिद द्वारा शासकीय नाप मस्जिद के अंदर किया गया। यह मस्जिद अपने नक्शे 165 पर न बनी होकर 169 खसरा नंबर गायत्री बाल मंदिर की जगह पर बनी हैं इसकी पुष्टि नायब तहसीलदार की रिपोर्ट दिनांक 29 अगस्त 2021 से भी स्पष्ट है।

आरोप है कि इस विषय पर बजरंग दल भी ज्ञापन देता रहा है। स्टे होने के बावजूद इस स्थान पर लगातार निर्माण कार्य होते हुए पाया गया है, जिसका कि विहिप एवं अन्‍य हिन्‍दू संगठनों का विरोध रहा है। जिसमें कि अब फिर एक बार यह मामला कलेक्टर द्वारा अपने एक्स हैंडल एवं फेसबुक पर दिए गए स्पष्टीकरण की पोस्ट के बाद फिर से सभी के ध्‍यान में आया है। अब बजरंग दल द्वारा दी गई चेतावनी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है ।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Loving Newspoint? Download the app now