जलशक्ति मंत्री के निर्देश पर टीम ने संभाला मोर्चा
मीरजापुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर Monday को बंधी खंड वाराणसी के सहायक अभियंता सुजीत पाल के नेतृत्व में टीम ने गड़ई नदी का सर्वे कार्य शुरू कर दिया. सर्वे शुरू होने की खबर से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई.
गौरतलब है कि हाल ही में लगातार बाढ़ और तटबंध टूटने से 36 से अधिक गांवों की धान की फसल बर्बाद हो गई थी. किसानों ने मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचकर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात कर नुकसान की जानकारी दी थी. किसानों और विधायक अनुराग सिंह के प्रयासों से मंत्री ने नदी की खुदाई और तटबंध को मजबूत कराने का आश्वासन दिया था.
इसी क्रम में अब अवर अभियंता सुजीत पाल की टीम ने बहुआर गांव के पास गड़ई नदी के तटबंध पर सर्वे शुरू किया है. उन्होंने बताया कि बहुआर से चंदौली जनपद के पड़या गांव तक लगभग 25 किलोमीटर तक नदी की खुदाई और तटबंध सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा, ताकि भविष्य में बाढ़ से किसानों की फसल सुरक्षित रह सके.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भारत और वेस्टइंडीज का टेस्ट देख रहा था 'कपल', तभी कैमरामैन ने कर दिया फोकस, फिर...
रालोद ने पंचायत चुनाव को लेकर की अवध क्षेत्रीय बैठक, प्रत्याशी चयन की बनी रणनीति
सभी मंडल मुख्यालयों पर स्थापित होंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र : मुख्यमंत्री
ओडिशा : भाजपा ने की ममता बनर्जी के बयान की निंदा, दुर्गापुर पीड़िता के लिए न्याय की मांग
सुहागरात मनाने को बेताब था दिव्यांग पति, दुल्हन` छत से कूद भागने लगी, लेकिन भगवान ने दी ऐसी सजा..