शिमला, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के वार्ड नंबर 5 निवासी आदर्श वर्मा पुत्र अंगत राम वर्मा ने भारतीय सेना में ‘मेजर जनरल’ पद की कमान संभालकर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है। मेजर जनरल आदर्श वर्मा को इससे पहले विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।
मेजर जनरल आदर्श वर्मा ने महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय सेना की अग्निवाज़ डिवीजन की कमान मेजर जनरल अमर पाल सिंह चहल सेना मेडल से संभाली। कमान संभालने के बाद उन्होंने सभी सैन्य अधिकारियों और जवानों से कर्तव्यनिष्ठा बनाए रखने, भविष्य की चुनौतियों के लिए हर समय तैयार रहने और तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सैनिक भावना को हमेशा ऊंचा रखें और मिशन के अनुसार प्रशिक्षण को प्राथमिकता दें।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी आदर्श वर्मा को ‘मेजर जनरल’ पद पर पदोन्नति प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पल प्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता से भरा है। भारतीय सेना में आदर्श वर्मा की सेवा, नेतृत्व और समर्पण हिमाचल की गौरवशाली सैन्य परंपरा को और अधिक सशक्त करते हैं। उन्होंने आशा जताई कि आदर्श वर्मा की यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं को सेना एवं देशसेवा की राह पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करेगी।
मेजर जनरल बनने के बाद हमीरपुर में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिवार, मित्रों और जान-पहचान के लोगों में गर्व का माहौल है। यह सफलता प्रदेश के युवाओं को संदेश देती है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी ऊंचे मुकाम को हासिल किया जा सकता है। मेजर जनरल आदर्श वर्मा की यह उपलब्धि न सिर्फ हमीरपुर बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है और युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा भी है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार, वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ˚
बीवी तो बीवी, सास भी करती थी दामाद के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान˚
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी˚
बोल्डनेस की रेखा लांघ चुकी हैं ये 10 हीरोइनें, हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक˚
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया˚