धमतरी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने भीड़ में पहुंचकर बुधवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया। बेरिकेड्स के सामने एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर ताली और थाली बजाकर जमकर प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया। संघ के पदाधिकारियों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार विवेक चंद्राकर को सौंपा है। मांगे पूरी नहीं होने पर 17 जुलाई को विधानसभा घेराव की चेतावनी कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन को दिए है।
बुधवार को जिले के एनएचएम कर्मचारियों ने संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव किया। इस दौरान जिले भर से एनएचएम कर्मचारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। संघ के जिला संयोजक ओमप्रकाश मत्स्यपाल, अखिल चंद्राकर, सुरेंद्र साहू, भागेश्वर लोधी, दीपेश साहू और समीर साहू ने बताया कि कई वर्षों से एनएचएम कर्मचारी शासन की महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभा रहे है। एनएचएम में चिकित्सकीय एवं प्रबंधकीय दोनों प्रकार के कैडर मिलकर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु रूप से संपादित करने का काम करते आ रहे है। कोविड काल में विषम परिस्थितियों में काम किए है। कई कर्मचारियों को जान भी गंवानी पड़ी। 10 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया गया है।
इसी कड़ी में आज जिलास्तर पर संविलियन, ग्रेड पे, वेतन वृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल एवं अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर ताली थाली बजाकर सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया गया है। गुरुवार को राज्य स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। हमारी मांगों पर सरकार शीघ्र विचार करें, नहीं तो भविष्य में और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वर्तमान में जिले में 550 से अधिक एनएचएम कर्मचारी कार्यरत है। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में 70 से अधिक एनएचएम कर्मचारी कार्यरत है। इनके हड़ताल में जाने से एनआरसी, एसएनसीयू, एनसीडी क्लिनिक, स्पर्श क्लिनिक, कान जांच जैसी सेवाएं बाधित हुई। जिला अस्पताल के सलाहकार गिरीश कश्यप ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू रूप से संचालन और मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीवन दीप समिति (जेडीएस) के कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर ड्यूटी लगाई गई है। इस प्रदर्शन में टिकेश शर्मा, गामिनी चंद्राकर, खिलेंद्र साहू, लेमिन ध्रुव, सुमन देवांगन, गीतांजलि साहू, सुरेश कुर्रे, नारायण साहू, विकास कुमार, प्रेम कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में सभी ब्लाक के एनएचएम कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
त्रिपुरा अब भारत में अग्रणी राज्य : मुख्यमंत्री साहा
एनसीईआरटी किताबों में बदलाव पर एसटी हसन बोले- इतिहास को बदला नहीं जा सकता
शिक्षा के साथ माता-पिता के प्रति भी समर्पित रहें विद्यार्थी: राज्यमंत्री कृष्णा गौर
मध्य प्रदेश और स्पेन के बीच फिल्म को-प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए हुआ एमओयू
सावन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दी मटन पार्टी, बिहार में पहले से होता रहा है विवाद