काेरबा 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मिनीमाता बांगो बांध (हसदेव बांगो बांध) का जलस्तर बढ़कर 358.11 मीटर पर स्थिर हो गया है। इसके कारण बांध से पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ा दी गई है। बीती रात 10:30 बजे गेट संख्या 4 और 8 की ओपनिंग 50-50 सेमी बढ़ा दी गई थी। वर्तमान में, गेट संख्या 5 और 6 को 1.50 मीटर, गेट संख्या 4 और 8 को 1.00 मीटर, गेट संख्या 3 को 0.50 मीटर और गेट संख्या 9 को 0.50 मीटर खोला गया है।
सभी गेटों से कुल 34,988 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि पॉवर प्लांट हाइड्रेल के द्वारा 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार, बांध से कुल 43,988 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है।
इससे पहले बांध के जलस्तर को नियंत्रण में रखने के लिए गुरुवार की सुबह 5:00 बजे दो नए गेट, गेट संख्या 3 और 9 को खोला गया था। बांध से पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ाने से पहले ही निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया था।
कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र निखरा ने बताया कि बांध के जलस्तर की निगरानी की जा रही है और आवश्यकतानुसार गेटों को खोला जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
सड़क किनारे पड़े` थे प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज
सीपी राधाकृष्णन या बी सुदर्शन रेड्डी... उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन मारेगा बाजी? जानें किसके पक्ष में नंबर गेम
Reels के प्रभाव: माता-पिता की नैतिकता पर सवाल
इंसान के शरीर` में माता आने के पीछे की सचाई, जानिए क्यों आती है माता
चमत्कारी दवा से` कम नहीं काली मिर्च-घी का मिश्रण सुबह खाली पेट खाएं तो मिलते हैं गजब के फायदे