भागलपुर, 11 अप्रैल . कस्तूरबा दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर भागलपुर में शुक्रवार को डीईओ भागलपुर राजकुमार शर्मा, प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी तथा मुखिया ग्राम पंचायत जगदीशपुर लालमती देवी ने कस्तूरबा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा छात्राओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए डीईओ कहा कि हमें कस्तूरबा के संघर्षों तथा अनेक आदर्श से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उन्होंने बालिका शिक्षा के बढ़ावा देने के लिए जो कार्य किए उन्हें हमें आत्मसात करना है. छात्र और शिक्षक कक्षा कक्ष में सजग रहें.
डीईओ ने प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर तथा लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के क्रम में समय सारणी, गृहकार्य, साफ सफाई, पाठ योजना का गहन जांच करते हुए सभी शिक्षक को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए. लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर में सभी शिक्षकों को समय सारणी अनुसार कक्षा कक्ष संचालित करने तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक और कमरे हैं. इसलिए अधिक से अधिक कक्षावार ग्रुप बनाकर शिक्षा देना सुनिश्चित करें.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
पंजाब : अजनाला में हैप्पी पासिया के घर के बाहर ताला, परिवार भी फरार
एमसीए ने टी20 मुंबई लीग के लिए रोहित शर्मा को सीजन 3 का चेहरा बनाया
रांची में पहली बार तिरंगे को आसमान में लहराता हुआ देखेंगे लोग : उपायुक्त
चूना: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और उपयोग
NASA's Hubble Space Telescope Confirms First Solitary Black Hole in Milky Way