प्रयागराज, 13 अप्रैल . बिहार प्रान्त के सातवें मुख्यमंत्री बिन्देश्वरी प्रसाद मण्डल की पुण्यतिथि आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में गोष्ठी कर मनाई गई. सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन करते हुए उनके सिद्धांतों व कार्यों पर चर्चा की.
मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव ने कहा कि बी पी मण्डल स्वतंत्र भारत के उन चुनिंदा नेताओं में शुमार हैं जिनके कार्य ने देश की विशाल आबादी के जीवन में उत्साह संचारित किया. उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ा तथा उनके अदृश्य पथ प्रदर्शक की भूमिका का निर्वहन आज भी कर रहे हैं. वे सामाजिक न्याय के स्वप्नदृष्टा तथा पिछड़े वर्ग के मसीहा रहे. उनके अंदर बहुसंख्यक वर्ग के शोषण और उपेक्षा के खिलाफ आक्रोश की चिंगारी थी. मण्डल आयोग की रिपोर्ट उसी चिंगारी का प्रस्फुटन था.
महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने कहा कि बिहार सरकार के सातवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले बीपी मण्डल पिछड़े समाज के दूसरे मुख्यमंत्री थे. स्कूली शिक्षा के दौरान ही वह जातिगत भेदभाव के खिलाफ थे. देश में 1977 में बनी जनता पार्टी की सरकार के दौरान सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़े लोंगो की पहचान के लिये गठित आयोग का अध्यक्ष नामित किया गया. मण्डल आयोग की रिपोर्ट 1990 में वी.पी सिंह की सरकार में लागू किया गया.
कार्यक्रम का संचालन महानगर महासचिव रविन्द्र यादव एडवोकेट ने किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, राजू पासी, महबूब उस्मानी, अमरनाथ मौर्य, बब्बन दुबे, संतोष यादव, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी, मृत्युंजय पाण्डेय, संतोष निषाद, ओपी यादव आदि मौजूद रहे.
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
खटिया पर सोने के होते हैं इतने फायदे तभी तो हमारे बुजुर्ग करते थे इसका इस्तेमाल। विदेशो में बढ़ी इसकी मांग
11 करोड़ रुपये का जूता: जानें इसकी अनोखी कहानी
थिएटर में काम करते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल
मां ने उजाड़ा बेटी का घर, दामाद संग हनीमून मना हो गई प्रेग्नेंट, तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी
सैफ अली खान की नई फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर लॉन्च